उरई | जनपद के डकोर ब्लॉक के बेहद पिछड़े रिरुवा गांव में जन्मी और नगर के राजेंद्र नगर मोहल्ले में डॉ अंबेडकर संस्थान के पास बाउंड्री विहीन दो कमरे के मकान में अभावों के बीच पल रही काजल अहिरवार तमाम गुदड़ी के लालों के लिए तब प्रेरणा बन गयी जब उसने यूं पी बोर्ड की इंटर की परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में अपने झंडे गाड दिए |
गत दिनों बहुजन नायक जन्मोत्सव आयोजन संयुक्त समिति की टीम ने उसे बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा, पुष्पगुच्छ एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया !
बताया गया है कि स्नातक तक शिक्षा प्राप्त अपनी माता उर्मिला देवी एवं मजदूरी करने वाले पिता संतराम के साथ टाट फट्टी एवं साड़ी की बाउंड्री वॉल से घिरे मकान मैं रहने वाली काजल ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 96% से अधिक अंक लेकर यह साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती है | उसने यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में भी 90% से अधिक अंक हासिल किए थे | तब उनके माता-पिता ने आगे की पढ़ाई के लिए हाथ खड़े कर लिए थे | नगर के रामजीलाल पांडे स्कूल के प्रबंधक उस समय आगे आये और उन्होंने इंटर तक पढ़ाई की व्यवस्था फ्री करने एवं उसकी हर संभव मदद का भरोसा दिया | काजल ने पूँछने पर बताया कि वह आगे चलकर फिजिक्स एवं मैथ में नए कीर्तिमान स्थापित करना चाहती है बशर्तें उसे आगे की पढ़ाई के लिए सरकारी एवं सामाजिक आर्थिक मदद मिल जाए! जिस पर समिति के साथियों ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिया!
इस अवसर पर समिति की ओर से मुख्य रूप से रामावतार सिंह गौतम , सुंदर सिंह शास्त्री, प्रवेंद्र पाल सिंह , राजेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह जाटव आदि उपस्थित रहे!
ल