उरई | देश की राजधानी दिल्ली में स्थित संस्था यूथ अलायन्स की ओर से आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम ‘ग्राम्य मंथन’ के भागीदारों की लिस्ट आ चुकी है। इस सूची में देश भर के अलग-अलग राज्यों से संघर्षशील युवाओं को शामिल किया गया है। जिसमें जनपद जालौन के मोहाना निवासी कृपा राम (केपी सिंह) भी शामिल हैं। कृपा राम माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विस्तार कैम्पस कर्मवीर विद्यापीठ के एमएजे के छात्र हैं। इस कार्यक्रम में देश-दुनिया से लगभग 25 से 30 ऐसे युवाओं को मौका दिया जाता है जो समाज उत्थान के लिए सकारात्मक भूमिका निभाते हुए प्रेरणादायी कार्यों को पूरा करने का हुनर रखते हैं।
आपको बता दें कि ग्राम्य मंथन का यह 16वां संस्करण है, ग्राम्य मंथन एक 10-दिवसीय परिवर्तनकारी नेतृत्व विकास कार्यक्रम है । ग्राम्य मंथन आंतरिक परिवर्तन, प्रणालीगत जागरूकता और सामुदायिक विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारतीय युवाओं को ग्रामीण भारत की विविध ज्ञान प्रणाली से परिचित कराने के लिए तैयार किया गया है। ग्राम्य मंथन एक दशक से अधिक समय से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में से है – जो युवा नेत्रत्व और ग्रामीण समझ की ओर कार्यरत है । यह एक प्रक्रिया है जो शहरी और ग्रामीण भारत के बीच समान और भागीदारीपूर्ण बातचीत के माध्यम से स्वयं और – दीर्घकालिक – प्रणालीगत और संरचनात्मक विकास की कल्पना को साकार बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। ग्राम्य मंथन में आप – समाज, विकास, ज्ञान प्रणाली, जाति, लिंग गतिशीलता, नेतृत्व, सामाजिक परिवर्तन जैसे विषयों को स्वयं से जोड़ते हुए इसे गहराई से समझते हैं। इस बार ग्राम्य मंथन भारत के हृदय कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के गांवों में आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम जबलपुर शहर के पास इंद्राना गांव में स्थित जीविका आश्रम में किया जा रहा है।