जालौन –उरई ।ग्रामीणों को गांव में ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के पंचायत भवन में सचिवालय स्थापित किये गये हैं। सचिवालय में पंचायत मित्र के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। किन्तु ग्राम अकोढ़ी दुबे में सचिवालय का कम्प्यूटर व इन्वर्टर खराब पड़ा है तथा दिन में बिजली नहीं आ रही है जिससे सचिवालय में ताला लटक रहा है नतीजतन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
सरकार ग्रामीणों की समस्याओं को कम करने व उन्हें सहूलियत देने का प्रयास कर रही है। इसके लिए गांव में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। ग्राम पंचायत अकोढ़ी दुबे में ग्रामीणों की सहूलियत व सरकारी योजनाओं के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। इसके लिए गांव के पंचायत भवन सचिवालय शुरू कराया गया था। इसमें कम्प्यूटर लगाया गया था तथा इन्वर्टर आदि की व्यवस्था के साथ पंचायत सहायक दीपमाला की नियुक्ति की गयी थी। इसके बाद ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं संबंधी जानकारी व लाभ लेने के तहसील मुख्यालय नहीं जाना पड़ता था किन्तु सचिवालय की लगभग 3 महीने से इन्वर्टर खराब पड़ा है। एक महीने से ज्यादा समय से कम्प्यूटर का सी पी यू नहीं है। कम्प्यूटर का सी पी यू सचिव नीता राठौर ले गयी थी उन्होंने वापस नहीं भेजा। इन्वर्टर व सी पी यू न होने से से काम नहीं हो पा रहा है। सचिवालय में व्यवस्था न होने व दिन भर बिजली न आने के कारण ताला लटक रहा है। जिससे लोगों को सरकारी कार्य के लिए तहसील मुख्यालय जाना पड़ रहा है।