जालौन-उरई । निजी नलकूप उपभोक्ता जिनके बिल मार्च 2023 तक जमा हैं उन्हें बिजली मुफ्त में मिलेगी। जिनके बिल जमा नहीं है वह 30 जून तक रजिस्ट्रेशन करा लें। अन्यथा की स्थिति में उनसे बिल लगता रहेगा। यह जानकारी एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने दी है।
एसडीओ बिजली कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार ने निजी नलकूपों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। लेकिन मुफ्त बिजली उन्हीं निजी नलकूप उपभोक्ताआंे को मिलेगी, जिनके बिल 31 मार्च 2023 तक पूर्ण रूप से जमा हैं। हालांकि कुछ उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके बिजली बिल जमा नहीं हुए हैं। यदि किसी कारणवश ऐसे बिजली उपभोक्ताओं के बिल जमा नहीं हो सके हैं उन्हें सरकार ने एक मौका दिया है। जिन उपभोक्ताओं के बिल 31 मार्च 2023 तक जमा नहीं हुए हैं वह 30 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराते समय मूलधन का 30 फीसदी उपभोक्ताओं को जमा करना होगा। सरकार ने इसमें ब्याज में छूट देने की भी घोषणा की है। यदि उपभोक्ता एकमुश्त अपना बिल जमा कराता है तो उसे ब्याज में 100 फीसदी की छूट दी जाएगी। यदि उपभोक्ता तीन किस्तों में बिल जमा करता है तो ब्याज में 90 फीसदी और छह किस्तों में बिल जमा करने पर 80 फीसदी की छूट दी जाएगी। उन्होंने निजी नलकूप उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह इस मौके का फायदा उठाएं और 30 जून से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। साथ ही अपनी सहूलियत के हिसाब से एकमुश्त, तीन या छह किस्तों में अपना बिल जमा करें। कहा कि यदि बिल जमा नहीं होता है तो उन्हें मुफ्त बिजली का लाभ नहीं मिलेगा। बल्कि उनका बिल आता रहेगा।