उरई | लोकसभा चुनाव में पार्टी का सूपड़ा साफ़ करा लेने के बाद बसपा का नेतृत्व ऊपर से नीचे तक पार्टी में सब कुछ बदलने की कवायद में जुटी है हालांकि इससे कुछ भी चमत्कार होता दिखाई नहीं दे रहा है |
इस क्रम में राष्ट्रीय , प्रदेश , ज़ोन और सेक्टर स्तर पर तमाम उठापटक करने के बाद आज जिलाध्यक्ष के स्तर पर भी बदलाव कर दिया गया है | पार्टी की ओर से की गयी घोषणा में बताया गया है कि पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज धीरेन्द्र चौधरी के स्थान पर जितेन्द्र दयालु की नियुक्ति जिलाध्यक्ष के बतौर कर दी है | जितेन्द्र दयालु एक दम युवा चेहरा हैं जिनको आगे ला कर बसपा नेतृत्व ने नयी पीढी में पार्टी की पैठ मजबूत करने और आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद के बढ़ते प्रभाव पर समय रहते नियंत्रण का मंसूबा जताया है |