जालौन-उरई | सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है | दुकानदार, ढाबा संचालक आदि इसका प्रयोग कतई न करें । अगर इसका उपयोग करते हुए कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा । यह जानकारी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी व एस बी एम प्रभारी ने संयुक्त रूप से देते दी । उन्होंने बताया कि इसके उपयोग से होने वाली हानि क ले कर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सीमा तोमर व स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी रविंद्र सलूजा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूर्णता बंद है, इसका उपयोग कोई भी दुकानदार, होटल संचालक या अन्य लोग न करें | अगर कोई भी इसका उपयोग करते हुए या फिर बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर उससे जुर्माना भी वसूला जाएगा । यह अभियान 24 जून से शुरू हो गया और 31 जुलाई तक चलेगा ।