उरई | थाना सिरसाकलार के हथना बुजुर्ग निवासी अवध किशोर की संदिग्ध मौत के मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं | मृतक के पुत्र हर्ष ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से भेंट कर अपने पिता की ह्त्या का आरोप लगाया और कहा कि सिरसा पुलिस आरोपियों से मिल गयी है जिसके कारण उनकी मौत को सामान्य बता कर मामला ख़त्म करने में लगी है |
हर्षं ने घटना के विषय में बताया कि उसके पिता का गाँव के ही अमित उर्फ़ सोनू से व्यापारिक लेन दें चलता था इसमें सोनू के पास 3 लाख रूपये बकाया हो गए थे जिसे माँगने पर सोनू द्वारा उसके पिता से लगातार टाल मटोल की जा रही थी | गत 12 जून को उसके पिता सोनू के घर जाने की बात कह कर निकल गए थे | शाम तक जब वे वापस घर नहीं लौटे तो हम लोग तलाश में निकल पड़े | सोनू के घर गए तो दरवाजे नहीं खोले गए | हम लोग 2 दिन तक भटकते रहे | 14 जून को गाँव के एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसके पिता का शव सोनू के घर के पास जली हुई हालत में पडा है |
इस पर वे लोग दौड़े दौड़े मौके पर पहुंचे | सूचना पा कर पुलिस भी मौके पर पहुँची और शव कब्जे में ले कर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया | लेकिन पुलिस कह रही है कि पोस्ट मार्टम से ह्त्या की पुष्टि नहीं हो रही और आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से इनकार कर रही है | आखिर ह्त्या नहीं हुई तो शव क्यों जलाया गया और किसने जलाया इस सवाल का जवाब पुलिस के पास नहीं है | पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दे दिए हैं |