उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित यशोदानंदन सीरौठिया स्टेट चैंपियन लीग के ग्रुप बी के पहले दिन का पहला मैच लखनऊ और फिरोजाबाद की टीमों के बीच खेला गया, मैचों का शुभारंभ डीसीए उपाध्यक्ष व विधायक विनोद चतुर्वेदी और यूपीसीए डायरेक्टर श्याम बाबू ने टीम से परिचय प्राप्त कर किया।पहला मैच फिरोजाबाद और लखनऊ के बीच हुआ जिसमें लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया| बल्लेबाजी करने उतरी फिरोजाबाद टीम के आदर्श ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाएं जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे | कप्तान तनिष्क यादव ने 23 गेंदों की सहायता से 34 रन बनाए जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल है | लखनऊ टीम के गेंदबाजों मोहम्मद हाशिम, पवन सिंह और सात्विक राव ने दो-दो विकेट लिए । इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम 14 ओवर में 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गई | पवन सिंह ने 19 गेंद में 25 रन बनाए जिसमें चार चौके शामिल थे | वे आखिर तक नाबाद रहे | गेंदबाज हमजा ने 4 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट लिए | निखिल यादव ने दो ओवर में 18 रन लेकर दो विकेट लिए । यह मैच फिरोजाबाद में 106 रनों से जीत लिया | इस मैच में पांच विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच हमजा रहे ।
दूसरा मैच कानपुर और जालौन के बीच हुआ | कानपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाएं | ओपनर बल्लेबाज सार्थक लोहिया ने शानदार 48 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल थे | बृजेंद्र ने 25 गेंडॉन का सामना करते हुए 44 रन बनाएं जिसमें सातचौके और एक छक्का शामिल था | जालौन टीम के गेंदबाज मयंक दुबे और शिवम राजपूत ने दो-दो विकेट लिए | तदुपरांत बल्लेबाजी करने उतरी जालौन टीम 17.3 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट हो गई | कप्तान मयंक दुबे ने 41 गेंद का सामना करते हुए 60 रन बनाएं जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल थे | हर्षित नारायण तिवारी ने 23 गेंद का सामने करते हुए 34 रन बनाएं जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था | गेंदबाज अभिषेक ने चार ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए जिसमें एक मेडन ओवर भी था | आशुतोष , ज़ेबान और आदित्य को दो-दो विकेट मिले। यह मैच कानपुर ने 106 रनों से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच सार्थक लोहिया रहे। इस दौरान डीसीए के उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भैयाजी, संयुक्त सचिव विनय कुमार , हरेंद्र विक्रम सिंह, डॉ अविनाश सिंह, डॉ रवि रंजन शर्मा, आर.आई पारस नाथ ,उदयवीर सिंह, कमल सैनी, रिक्की सिंह, सुशील यादव, अभय सिंह,ओमवीर सिंह, राजू यादव कालपी रहे |