उरई.
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ०प्र० जनपद-जालौन (प्रा०सं०) का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिला महामंत्री इलयास मंसूरी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन चन्द्र प्रकाश से मिला व शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण हेतु बिंदुवार चर्चा की।
प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव ने कहा कि जिन शिक्षकों के वेतन अवरुद्ध हैं उन्हें अतिशीघ्र बहाल किया जाए। इसके अलावा प्रतिनिधि मंडल ने वेतनवृद्धि बहाल करने, प्रतिकूल प्रविष्ठि बहाल करने, चिकित्सकीय अवकाश स्वीकृति का सरलीकरण करने, पदोन्नति वरिष्ठता सूची में 68500 एमआरसी शिक्षकों की वररिष्ठता पूर्व जनपद से निर्धारित करने, 68500 शिक्षकों की सेवावधि वरिष्ठता सूची में 5 वर्ष अंकित करने, नगर क्षेत्र में भी पदोन्नति करने, अंतर्जनपदीय शिक्षकों को भी वरिष्ठता सूची में जोड़ने, अवशेष शिक्षकों के परिचय पत्र बनवाने, कंम्पोजिट ग्रांट की धनराशि शीघ्र भिजवाने, वरिष्ठ शिक्षकों को ही विद्यालय का चार्ज देने, रसोइया मानदेय दीपावली से पूर्व प्रेषित करने, यू-डायस फीडिंग में आने वाली तकनीकी समस्याओं को दूर कराने, परिषदीय व सहायता प्राप्त शिक्षकों का प्रोन्नत वेतनमान शासनादेश के अनुसार स्वीकृत करने आदि समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल में तनवीर अहमद जिला संगठन मंत्री, अरविंद स्वर्णकार जिला संयुक्त महामंत्री, रियायत बेग जिला सदस्यता प्रभारी, इनाम उल्ला अंसारी जिला संयुक्त मंत्री, हरिमोहन यादव, इरशाद खान, अमित विश्नोई, कपिल द्विवेदी, राघवेंद्र सिंह यादव, अनुज भदौरिया, हरेंद्र सिंह, अभिषेक पुरवार, उमेश कुमार, पवन कुमार, आदेश द्विवेदी, भागवती देवी, दशरथ सिंह, आशीष कुमार, शिवम श्रीवास्तव अनुराग याज्ञिक, रवि सोनी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।