कोंच-उरई. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की लडाई मे आगे रही रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर नगर के मोहल्ला गाँधी नगर स्थित चन्द कुआ चौराहे पर महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा पर नगर पालिका परिषद के चेयरमेन प्रदीप कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी मोंटी गुप्ता व नगर पालिका के सभासद पालिका व कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर उनको याद किया. इस मौके पर सभी ने महारानी लक्ष्मी बाई को माल्यार्पण करते हुए उनकी वीरता और साहस को याद किया। इस पर पालिका चेयरमेन प्रदीप गुप्ता ने कहा गया कि रानी लक्ष्मीबाई हमें स्वाभिमान का पाठ सिखा गईं। उन्होंने कहा कि रानी झांसी के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता । आज उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को स्मरण करते हुए सभी उनके आगे नतमस्तक हैं। रानी झांसी के शौर्य उनकी वीरता को समूचे राष्ट्र में पूरे सम्मान के साथ याद किया जाता है वीरांगना रानी झांसी की वीरता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पुण्य प्रताप का ही फल है कि आज हम आजाद भारत में प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि सहन करो, जब तक आत्म सम्मान को चोट न पहुंचे। स्वाभिमान के साथ परिवार और समाज की जिम्मेदारियों का निर्वहन करो इस अवसर पर नगर पालिका के सफाई निरीक्षक हरि शंकर निरंजन, डा दिलीप अग्रवाल आनंद सकेरे मनीष नगरिया,सभासद प्रतिनिधि अशोक गुर्जर,राजा गुप्ता,विकास पटेल, राम जी ,ध्रुव गुप्ता आदि मौजूद रहे
महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा पर पालिका चेयरमेन प्रदीप गुप्ता ने किया माल्यार्पण
Date:
Share post: