लखनऊ.गोमती नगर स्थित अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान में बुंदेलखंड सामाजिक एवं सांस्कृतिक सहयोग परिषद का 37वां स्थापना दिवस समारोह मनाया. इसमें मुख्य अतिथि के रुप में उप मुख्यमन्त्री बृजेश पाठक ने सम्बोधित किया.
इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की राजधानी में रह रहे 2लाख बुंदेलखंड वासियों के लिए बुंदेलखंड भवन की मांग पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि इसके लिए वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने जोरदार पैरवी करेंगे.
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की तरक्की के लिए बुंदेलखंड औद्योगिक विकास परिषद का गठन राज्य सरकार द्वारा किया गया है. बताया कि हर घर में जल योजना बुंदेलखंड के लगभग सभी जिलों को हर घर जल योजना से पूरित कर दिया गया है. कार्यक्रम में बुंदेलखंड सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष महेन्द्र तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने बुंदेलखंड के विकास के बारे में चर्चा की और बुंदेलखंड के विकास में योगदान जारी रखने की अपील की. कार्यक्रम में वीराँगाना रानी लक्ष्मी बाई नाटक का मंचन विजय बेला थिएटर ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया.