उरई | नगर व क्षेत्र के लिए अपना योगदान देने वाली कीर्तिशेष विभूतियों की स्मृति में सूबे की राजधानी लखनऊ में विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज व उभरती हुई हस्तियों को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया जायेगा।
कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संयोजक/संस्थापक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला उत्तर प्रदेश महोत्सव इस वर्ष 10 जनवरी से 30 जनवरी तक सम्पन्न होगा। जिसमें 16 जनवरी को उत्तर प्रदेश महोत्सव के मंच पर कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संयोजन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन सजाया गया है। सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों को कोंच नगर व क्षेत्र के लिए अपना योगदान देने वाली कीर्तिशेष विभूतियों की स्मृति में सम्मानित किया जायेगा।
पारस ने बताया कि समारोह में पं रमेश तिवारी स्मृति रंगकर्मी सम्मान,पं कृष्ण गोपाल रिछरिया स्मृति पत्रकारिता सम्मान, गिरीश बिहारी स्मृति नवाचार सम्मान, राजीव तलवाड़ स्मृति पत्रकारिता सम्मान, रामरूप पंकज स्मृति साहित्य सम्मान, नारायणदास अग्रवाल स्मृति प्रतिभा प्रोत्साहन सम्मान, श्री राजीव अग्रवाल स्मृति समाजसेवा सम्मान के साथ साथ लगभग आधा सैकड़ा विभूतियों के नाम से लोगो को सम्मानित किया जायेगा।
पारस ने बताया कि लखनऊ में यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश महोत्सव के मंच पर 16 जनवरी 2024 को शाम 4 बजे से होगा। जिसमें डिप्टी डायरेक्टर सम्रग शिक्षा माध्यमिक भगवत प्रसाद पटेल, उपजिलाधिकारी लखनऊ राजेश विश्वकर्मा, साहित्यकार दिनेश मानव, जी मिडिया के मयूर शुक्ला, संस्कृतिकर्मी एवं शिक्षाविद सहायक आचार्यसमाज कार्य विभाग बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसीं डॉ मुहम्मद नईम, हिलाल वेलफेयर सोसायटी उरई की रेहाना मंसूरी, ट्रॉमा सेंटर के जी एम यू लखनऊ की सिस्टर इंचार्ज श्रीमती जरीना बेगम, समाज कार्य विभाग, डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ की विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना सिंह, डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के समाज कार्य विभाग के वरिष्ठ सहायक आचार्य डॉ रुपेश कुमार सिंह , प्रो राजेंद्र सिंह ( रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय, प्रयागराज के विभागाध्यक्ष प्रो विवेक कुमार सिंह, पब्लिक रिलेशन एक्सपर्ट अब्दुल अली लेखिका तैयब्बा हबीब युवा पत्रकार अनुप्रिया अग्रहरी ,ब्यूटीशियन अंशू सोनी, समाजसेवी इंजी राजीव रेजा आदि समारोह के साक्षी बनेगे।