जालौन-उरई | खनुवां में नमामि गंगे के तहत लगे नल से 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक एक बूंद पानी नहीं टपका । ग्रामीण इस गर्मी में पानी को लेकर बेहाल हैं । इतना ही नहीं इस योजना के तहत गांव में की गयी खुदाई से रास्ता इतना ऊबड़ खाबड़ हो गया कि ग्रामीणों का निकलना मुस्किल बना हुआ है । कुल मिला कर ग्रामीणों के लिऐ यह योजना मुसीबत का दूसरा नाम बनकर रह गई।
ब्लॉक क्षेत्र जालौन के अंतर्गत ग्राम खनुवां में नमामि गंगे योजना ग्रामीण के लिए मुसीबत का दूसरा नाम है | इस गांव में दो-तीन वर्ष पूर्व नमामि गंगे के ठेकेदार द्वारा रास्तों को जेसीबी से खोदकर गड्ढों में तब्दील कर दिया गया था । लोगों को उम्मीद थी की इस योजना में उन्हें पानी की सुविधा मिलेगी । लेकिन ग्रामीणों को पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हुई। ऊपर से रास्ते गड्ढे में तब्दील होने और जिसमें जगह-जगह पानी भर जाने से लोग निकलने के लिए भी तरस रहे है| इस संदर्भ में जब ए डी एम नमामि गंगे से दूरभाष पर बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया ।