जालौन-उरई । नगर में बिजली व्यवस्था बदहाल हो गई है। बार बार ट्रिपिंग व फाल्ट के चलते नगर को बमुश्किल 12 से 13 घंटे बिजली आपूर्ति मिल पा रही है। जिसके चलते नगर के लोग उमस भरी गर्मी में परेशान हैं। परेशान लोगों ने बिजली व्यवस्था में सुधार कराए जाने की मांग की है।
चार दिन पूर्व से नगर की बिजली व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। एक ओर उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पंखे और कूलर का रूख करते हैं। लेकिन बार बार आती जाती बिजली से लोग परेशान हो उठते हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए घरों और दुकानों पर लगे इलेक्ट्रिक उपकरण शो पीस बनते नजर आ रहे हैं। घंटों के हिसाब से हो रही अंधाधुंध बिजली कटौती से नगर के लोग परेशान हैं। न उन्हें दिन में चैन मिल रहा है और न ही रात को सुकून नसीब हो रहा है। नगर के वैभव अग्रवाल, विपुल दीक्षित, महेंद्र शिवहरे, अफजाल अहमद बताते हैं कि स्थानीय स्तर पर कभी फॉल्ट बताकर तो कभी अन्य कोई समस्या बताकर बिजली की अंधाधुंध कटौती की जा रही है। उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हैं उन्हें राहत नहीं मिल पा रही है। दिन और रात में जब बिजली आती भी है तो कुछ देर में चली जाती है। कई जगहों पर लो वोल्टेज की भी समस्या आ रही है। ऐसी गर्मी में बिजली से चलने वाले उपकरण ही सहारा होते हैं लेकिन बिजली की आवाजाही से परेशान होना पड़ता है। कहा कि शासन से 24 घंटे बिजली आपूर्ति किए जाने के निर्देश हैं। इसके बाद भी बिजली की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। यदि 20 घंटे भी बिजली मिलती है तो लोगों को काफी राहत होगी। उन्होंने नगर में रोस्टर के अनुसार बिजली उपलब्ध कराने की मांग की। इसको लेकर एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि आंधी के चलते कई जगहों पर पोल टूट गए थे और लाइन गिर गई थी। जिसकेकारण कहीं कहीं फाल्ट आदि भी हैं। काम लगातार जारी है, जल्द ही फाल्ट और पोलों को बदलवा दिया जाएगा। लोग परेशान न हों, दो तीन दिन में नियमित बिजली आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी।