back to top
Thursday, November 21, 2024

शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी आग सैकड़ो में बीघा की नरई व भूसा हुआ राख

Date:

Share post:

 

 

 

रामपुरा-उरई । विद्युत शार्ट सर्किट से खेतों में आग लगने के कारण सैकड़ो बीघा की नरई एवं हजारों कुंतल भूसा जलकर राख हो गया ।

रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर के निकट विद्युत शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से हार्वेस्टर के द्वारा गेहूं की फसल काटने के बाद भूसा बनने के लिए खेतों में खड़ी अवशिष्ट नरई एवं खेतों में रखें गेहूं बेझर भूसा के ढेर सहित काली ईट भट्ठा के लिए संग्रहित हजारों कुंतल लाही का भूसा जलकर राख हो गया । बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर समय लगभग 1:00 बजे जगम्मनपुर के निकट अनिरुद्ध सिंह सेंगर के खेतों के पास प्राइवेट नलकूप के लिए गए विद्युत तारों से एक चिंगारी खेतों में गिरी जिससे खेतों में गेहूं की फसल के अवशिष्ट भाग नरई में आग लग गई , तेज हवा चलने के कारण देखते-देखते आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया जिससे लगभग 300 एकड़ खेतों की नरई एवं खेतों में रखा गेहूं बेझर का भूसा जलकर राख हो गया वहीं काली ईट भट्टा जगम्मनपुर के लिए संग्रहित लगभग नौ हजार कुंतल लाही के भूसे का ढेर भी जलकर भस्मीभूत हो गया । सूचना पाकर जिलाधिकारी जालौन के निर्देश पर उप जिलाधिकारी माधौगढ़ विश्वेश्वर सिंह , प्रभारी थानाध्यक्ष रामपुरा सोनू श्रीवास्तव , उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह जगम्मनपुर चौकी प्रभारी एवं उप निरीक्षक रामकिशोर सिंह मय पुलिस बल एवं दमकल की दो गाड़ियों सहित तत्काल मौके पर पहुंच गए व आग बुझाने के सार्थक प्रयास किए। बमुश्किल आग पर काबू पाया । आग का रूप इतना प्रचंड था कि यदि उचित समय पर प्रशासनिक सहायता ना होती तो समीप के बेनीपुरा गांव तक आग पहुंच सकती थी । इस घटना में भले ही फसल का नुकसान ना हुआ हो लेकिन नरई एवं भूसा जलने से पशुओं के लिए भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

*नगर में हटाया गया अतिक्रमण,पक्षपात का आरोप*

  जालौन-उरई  । नगर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें स्थानीय प्रशासन सहित भारी पुलिस...

 *बाजार के कचड़े के ढेर में  आग से निकलता विषैला धुआं ग्रामीणों के जीवन से खिलवाड़* 

जगम्मनपुर –उरई  । बाजार में झाड़ू लगाकर एकत्रित किए गए कचड़े के ढेर में सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिदिन...

*समितियों में सचिव की मनमर्जी से किसानों को खाद की किल्लत*

    जालौन-उरई । खाद की किल्लत से किसान परेशान तो वहीं समिति के सचिवों की मनमर्जी से किसान अपने...

साबरमती ने कारसेवकों के ज़िंदा दहन की त्रासदी को किया सजीव

  उरई | कालपी रोड स्थित सिने गृह का खचाखच भरा हाल , सांस रोके परदे पर तैर रहे...