रामपुरा –उरई । स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण आउटसोर्सिंग कर्मचारियोंका चार माह से मानदेय नहीं मिल पा रहा | इसके कारण अपने परिवार के भरण पोषण में उसे मुश्किलों का सामना करना पद रहा है | उधर होली का त्यौहार्भी सर पर आ रहा है |
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र प्रेषित कर अवगत कराया कि गत चार माह से आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी का वेतन न मिल पाने के कारण उनके घर में खाने-पीने के लाले पड़े हैं । भरण पोषण के लिए उधार ले लेकर किसी तरह काम चला रहे हैं , मानदेय (वेतन) आने की प्रतीक्षा करते-करते उनकी आंखें पथरा गई लेकिन पगार नहीं मिल रही | उस पर होली का पर्व भी आ गया है । स्वास्थ्य कर्मचारियों को चिंता सता रही है कि घर में पैसा नहीं और दुकानदारों ने उधार देने से भी मना कर दिया है अब कैसे त्यौहार मनाया जाएगा । स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांग की है कि गरीब व छोटे कर्मचारियों की समस्या को समझते हुए उन्हें वेतन दिलाए जाने की समुचित कार्रवाई की जाए।