back to top
Friday, November 22, 2024

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को 4 माह से नसीब नहीं पगार

Date:

Share post:

 

रामपुरा  –उरई । स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण आउटसोर्सिंग कर्मचारियोंका चार माह से मानदेय नहीं मिल पा रहा | इसके कारण  अपने परिवार के भरण पोषण में उसे  मुश्किलों का सामना करना पद रहा है | उधर  होली का त्यौहार्भी सर पर आ रहा है |

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र प्रेषित कर अवगत कराया कि गत चार माह से आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी का वेतन न मिल पाने के कारण उनके घर में खाने-पीने के लाले पड़े हैं । भरण पोषण के लिए उधार ले लेकर किसी तरह काम चला रहे हैं , मानदेय (वेतन) आने की प्रतीक्षा करते-करते उनकी आंखें पथरा गई लेकिन पगार नहीं मिल रही | उस पर होली का पर्व भी आ गया है । स्वास्थ्य कर्मचारियों को चिंता सता रही है कि घर में पैसा नहीं और दुकानदारों ने उधार देने से भी मना कर दिया है अब कैसे त्यौहार मनाया जाएगा । स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांग की है कि गरीब व छोटे कर्मचारियों की समस्या को समझते हुए उन्हें वेतन दिलाए जाने की समुचित कार्रवाई की जाए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

*नगर में हटाया गया अतिक्रमण,पक्षपात का आरोप*

  जालौन-उरई  । नगर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें स्थानीय प्रशासन सहित भारी पुलिस...

 *बाजार के कचड़े के ढेर में  आग से निकलता विषैला धुआं ग्रामीणों के जीवन से खिलवाड़* 

जगम्मनपुर –उरई  । बाजार में झाड़ू लगाकर एकत्रित किए गए कचड़े के ढेर में सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिदिन...

*समितियों में सचिव की मनमर्जी से किसानों को खाद की किल्लत*

    जालौन-उरई । खाद की किल्लत से किसान परेशान तो वहीं समिति के सचिवों की मनमर्जी से किसान अपने...

साबरमती ने कारसेवकों के ज़िंदा दहन की त्रासदी को किया सजीव

  उरई | कालपी रोड स्थित सिने गृह का खचाखच भरा हाल , सांस रोके परदे पर तैर रहे...