back to top
Saturday, November 23, 2024

सीओ डॉ देवेंद्र कुमार की मौजूदगी में नवागंतुक कोतवाल ने पदभार ग्रहण करके गिनाई प्राथमिकताएं

Date:

Share post:

अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा-कामता प्रसाद
कालपी-उरई । क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी की मौजूदगी में स्थानीय कोतवाली में नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने पदभार ग्रहण करके क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई है।
पुलिस प्रशासन में हुए फेरबदल के तहत एट थाना प्रभारी निरीक्षक के पद से स्थानांतरित होकर आये कामता प्रसाद ने  स्थानीय कोतवाली का पदभार  संभाल लिया  है। गुरुवार को क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार की मौजूदगी में कोतवाली के मीटिंग हाल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नवागंतुक कोतवाल कामता प्रसाद ने बताया कि जन सहयोग के बिना अपराधों पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से क्षेत्र में अमन एवं शांति स्थापित कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक फरियादी तथा पीड़ित नागरिक की समस्या को 24 घंटे सुना जाएगा तथा पीड़ित व्यक्तिकी  समस्या का तत्परता पूर्वक समाधान किया जाएगा। विदित हो कि वर्ष 2007 बैच के थानेदार कामता प्रसाद कई जनपदों के डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों में प्रभारी के पद पर रहकर के कुशलता पूर्वक दायित्वों का निर्वाह कर चुके हैं। ललितपुर जनपद के महरौली, झांसी, सीपरी बाजार, मऊरानीपुर तथा जनपद जालौन के कदौरा,.एट आदि थानों में कुशलतापूर्वक जिम्मेदारी निभा चुके हैं। क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार ने कहा कि शासन की मंशा तथा उच्चाधिकारियों के निर्देशन में क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण किया जाएंगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि समय-समय पर पुलिस प्रशासन का सहयोग प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाने में तत्पर रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

*नगर में हटाया गया अतिक्रमण,पक्षपात का आरोप*

  जालौन-उरई  । नगर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें स्थानीय प्रशासन सहित भारी पुलिस...

 *बाजार के कचड़े के ढेर में  आग से निकलता विषैला धुआं ग्रामीणों के जीवन से खिलवाड़* 

जगम्मनपुर –उरई  । बाजार में झाड़ू लगाकर एकत्रित किए गए कचड़े के ढेर में सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिदिन...

*समितियों में सचिव की मनमर्जी से किसानों को खाद की किल्लत*

    जालौन-उरई । खाद की किल्लत से किसान परेशान तो वहीं समिति के सचिवों की मनमर्जी से किसान अपने...

साबरमती ने कारसेवकों के ज़िंदा दहन की त्रासदी को किया सजीव

  उरई | कालपी रोड स्थित सिने गृह का खचाखच भरा हाल , सांस रोके परदे पर तैर रहे...