जालौन-उरई | मोहर्रम के महीने में निकलने वाले आलम , छड तथा ताजिया आदि के जुलूस को एक निश्चित समय पर निकाला जाए | कुछ लोग अपनी मर्जी से उक्त जुलूस को निकलते हैं | उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए तथा जिन स्थानों पर उक्त जुलूस निकल रहे हैं सिर्फ उन्हीं स्थानों की बिजली की कटौती की जाए पूरे नगर की बिजली की कटौती न की जाए | उक्त मांगों को लेकर बागवान सेवा समिति के अध्यक्ष के साथ तकरीबन एक दर्जन लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा | बागवान सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राय , एम कमालुद्दीन , बशीर ,रहमान , बृजमोहन कुशवाहा एडवोकेट, चंद्र किशोर , मोहनलाल शौकीन , अमर चंद्र , जीशान अहमद आदि एक दर्जन लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी अतुल कुमार को सौंप कर अवगत कराया कि मोहर्रम का महीना शुरू हो गया है | इस महीने में 14 जुलाई को अलम तथा 15 जुलाई को ताजियों का जुलूस आदि निकालने हैं | इस दौरान एहतियातन बिजली बंद करने की परम्परा है इस जुलूस के दौरान कुछ लोग अपनी मर्जी से जुलूस को ज्यादा समय तक निकालते रहते हैं जिससे लोगों को परेशानी होती है| इतनी भीषण गर्मी में बिजली की सप्लाई बंद होना जन जीवन के लिए कितना यातनादायक होगा इसका अनुमान लगाया जा सकता है | इसलिए बागबान सेवा समिति ने मांग की हां कि उक्त लोगों को एक निश्चित समय में अपना जुलूस निकाले जाने का आदेश जारी करें तथा बिजली विभाग को भी निर्देशित करें कि जिस समय जिस एरिया में निकल रहा है उस क्षेत्र की ही बिजली सप्लाई बंद करें | पूरे नगर वासियों को बेवजह परेशानी से बचाया जाए |