उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में स्वर्गीय मुन्नी देवी सीरौठिया उत्तर प्रदेश महिला T 20 लीग चैंपियनशिप के बी पूल के तीसरे दिन का पहला मैच लखनऊ ब्लू और कानपुर रेड के बीच खेला गया जिसमे लखनऊ ने टॉस जीतकर कानपुर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कानपुर ने पहले खेलकर निर्धारित 20 ओवर में 100 रन बनाये| जवाब में लखनऊ ने 101 रन के लक्ष्य को 4 विकेट शेष रहते हुए पूरा करके जीत दर्ज की। वही दूसरा मैच उन्नाव और फिरोजाबाद के बीच खेला गया जिसमें उन्नाव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया | उसने 20 ओवर में 113 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए फिरोजाबाद की टीम 14.5 ओवर में मात्र 67 रन पर टीम ऑल आउट हो गई | , लखनऊ टीम की खिलाड़ी प्रियांशी यादव और उन्नाव टीम की खिलाड़ी शालिनी सिंह मैन ऑफ द मैच रही।
मैच का उद्घाटन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन के सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने टीम से परिचय प्राप्त कर किया, अंपने उद्वोधन में उन्होंने कहा कि मुझे बहुत बड़ी खुशी है कि उरई में इतने बड़े बड़े टूर्नामेंट होते है और महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश स्तर क़ा इतना बड़ा टूर्नामेंट हो रहा है | इसके लिए जालौन एसोसियेशन बधाई की पात्र है | विशेषकर श्याम बाबू जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोशियेसन आगे बड़ रही है | जालौन की क्रिकेट भी बहुत आगे बढ़ी है। कार्यक्रम का संचालन शरद श्रीवास्तव ने किया | यूपीसीए के डायरेक्टर श्याम बाबू ने क्रिकेट के विकास पर प्रकाश डाला, इस मौके पर टूर्नामेंट के कनवीनर प्रदीप सीरौठिया, डीसीए उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी, संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह, हरेंद्र विक्रम सिंह, डीसीए के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट राजेंद्र लल्ला, उदयवीर सिंह, शरद श्रीवास्तव, डॉ राकेश रंजन शर्मा के अलावा रिक्की सिंह, सचिन पाटकर, राजकुमार, कमल सैनी,अनिल कुमार, केशव शुक्ला और सौरभ पाठक एवं स्कोरिंग सचिन पाटकर शामिल हुए ।
पूल B के पहले दिन की अंक तालिका.
लखनऊ ब्लू 4 अंक
फिरोजाबाद 0 अंक
कानपुर रैड 2 अंक
उन्नाव। 2 अंक