back to top
Thursday, November 21, 2024

सामाजिक हालातो पर ‘ मौन की मंत्रणा’ कहानी संकलन संवेदनाओं का दर्पण 

Date:

Share post:

 

 

 

उरई । देश और विदेश की धरती पर अपने काव्य सुमन की सुगंध बिखेरने वाली डॉ. माया सिंह के प्रथम कहानी संकलन ‘ मौन की मंत्रणा’ का बीती शाम देश के जाने-माने साहित्यकारों और समीक्षकों की मौजूदगी में विमोचन किया गया | इस दौरान सम्मान समारोह के साथ-साथ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के आयोजन ने देर रात तक गीतो गजल और शायरियों की बरसात कर श्रोताओं को विविध एहसासों में सराबोर कर दिया। समारोह की अध्यक्षता जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार पं. यज्ञदत्त त्रिपाठी ने की जबकि  मुख्य अतिथि  जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी रहे | संचालन देश के ख्याति प्राप्त गीतकार अर्जुन सिंह चांद ने किया।

गौरतलब हो कि जनपद की वरिष्ठ कवियित्री डॉ. माया सिंह माया ने कहानी के क्षेत्र में अपनी दस्तक देते हुए ‘ मौन की मंत्रणा’ पुस्तक लिख कर कहानीकार के तौर पर अपनी पहचान बनाई | उनकी इस पुस्तक का विमोचन रविवार की शाम नगर के कालपी रोड स्थित राधा गार्डन सभागार में पूरी भव्यता के साथ किया गया | विमोचन कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के बाद  कवियित्री ने  शारदे स्तुति से किया | तत्पश्चात संवेदना साहित्य समिति की अध्यक्ष डॉ माया सिंह माया ने एवं समिति परिवार ने सभी अतिथियों और साहित्यकारों का माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह तथा शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर पुस्तक की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम नारायण दीक्षित ने कहा कि डॉ माया सिंह द्वारा रचित कहानी संकलन ‘ मौन की मंत्रणा’सामाजिक हालातो पर संवेदनाओं का दर्पण है जिसमें उन्होंने सामाजिक दायरे के किरदारों की संवेदनात्मक जिंदगी को बड़े ही करीबी से दर्शाया | यह कहानी संकलन वास्तव में समाज को आईना दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुर्धन्य साहित्यकार पंडित यज्ञ दत्त त्रिपाठी ने डॉ. माया सिंह के कहानी संकलन के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी |  इस दौरान उन्होंने कहा कि इनकी कहानी आम जनजीवन को बहुत ही संवेदनात्मक ढंग से स्पर्श करती हैं। डॉ श्रीमती गायत्री सिंह पूर्व प्राचार्य अरमापुर पीजी कॉलेज कानपुर ने डॉ.माया सिंह के कहानी संकलन को समाज का दिशा दर्शक बतलाया \ इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि मौजूदा सामाजिक परिस्थितियों में पुस्तक पढ़ने की परंपरा कम होती जा रही है जो कि बेहद चिंता का विषय है | उन्होंने कहा कि यह अत्यंत आवश्यक हो गया है कि लोग पुस्तकों को पढ़ने और उनके मूल्य को समझने के प्रति जागृत हो। समारोह में अति विशिष्ट अतिथि नगर मजिस्ट्रेट, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा जिला प्रोबेशन  अधिकारी एवं साहित्यकार डॉ. अमरेंद्र \,  देश के सुप्रसिद्ध नाट्य अभिनेता निर्देशक और लेखक ललित सिंह पोखरिया , साध्वी प्रज्ञा भारती, डॉ रेनू चंद्रा , डॉ. शालिग्राम शास्त्री सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

तितली को नहीं मधु मक्खी को अपना आदर्श बनाएं , पंख और डंक दोनों से लैस हों लड़कियाँ

  उरई |  स्त्री शक्ति की परिचायक वीरांगना लक्ष्मीबाई जयंती के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई...

जल बचत के लिए छात्र छात्राओं ने सौगंध उठायी

  उरई | मरगाया, अलीपुर, हाँसा, उदनपुर आदि ग्रामों के स्कूलों में  यूनोप्स के द्वारा आयाजित जल उत्सव कार्यक्रम...

अल्पसंख्यक दिवस पर गुंजाया भाईचारे का पैगाम 

उरई. जिला एकीकरण समिति के तत्वावधान में आयोजित सभा में समाज़ के विभिन्न घटकों के बीच सौहार्द को...

जीआईसी में मिला युवक का शव,हत्या की आशंका

  माधौगढ़-उरई | बंगरा के  जीआईसी इंटर कॉलेज के मैदान में सुबह युवक का शव मिला। जिसमें हत्या की...