back to top
Saturday, November 23, 2024

दहेज़ को ले कर विवाहिता की मारपीट , पुलिस में मामला दर्ज

Date:

Share post:

 

 

जालौन-उरई । शादी में कम दहेज मिलने की बात कहकर ससुराल के लोग विवाहिता को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी । पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी पड़ैया निवासी गीता देवी  ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी उसके पिता ने मई 2022 में हिंदू रीति रिवाज से  व पर्याप्त दान दहेज देकर मनीष कुमार के साथ की थी। शादी के बाद कुछ समय ससुरालवालों ने उसे ठीक से रखा। इसके बाद वह शादी में पर्याप्त दहेज न मिलने की बात कहकर उसे ताना देने लगे। कुछ समय बाद वह दहेज में और सामान लाने की मांग करने लगे। जब पिता ने और अधिक सामान देने में असमर्थता जताई तो ससुराल के लोगों ने उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। शुरू में वह यह सोचकर सहन करती रही कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा। लेकिन उनकी प्रताड़ना बढ़ती ही गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पति मनीष कुंमार, सास ममता देवी व देवर धर्मेंद्र ने सोमवार की शाम उसके साथ गाली, गलौज की । मना करने पर लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी जिसमें उसे चोटें आई हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराकर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

*नगर में हटाया गया अतिक्रमण,पक्षपात का आरोप*

  जालौन-उरई  । नगर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें स्थानीय प्रशासन सहित भारी पुलिस...

 *बाजार के कचड़े के ढेर में  आग से निकलता विषैला धुआं ग्रामीणों के जीवन से खिलवाड़* 

जगम्मनपुर –उरई  । बाजार में झाड़ू लगाकर एकत्रित किए गए कचड़े के ढेर में सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिदिन...

*समितियों में सचिव की मनमर्जी से किसानों को खाद की किल्लत*

    जालौन-उरई । खाद की किल्लत से किसान परेशान तो वहीं समिति के सचिवों की मनमर्जी से किसान अपने...

साबरमती ने कारसेवकों के ज़िंदा दहन की त्रासदी को किया सजीव

  उरई | कालपी रोड स्थित सिने गृह का खचाखच भरा हाल , सांस रोके परदे पर तैर रहे...