जालौन-उरई । नगरपालिका द्वारा स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस बल के साथ मिलकर नगर में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान जिसकी शुरुआत देवनगर चौराहे से शुरू हुई।लोगों ने अतिक्रमण टीम को देखते ही अपने अपने अतिक्रमण स्वंय हटा लिये। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सीमा तोमर एस आई देवेंद्र कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ नगर में आक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की अभियान एसडीएम अतुल कुमार के नेतृत्व में चलाया गया।सीओ राम सिंह, अतिरिक्त इंस्पेक्टर जगदम्बा प्रसाद दुबे एस एस आई शीलबंत सिंह,चौकी इंचार्ज दामोदर ,एस आई केपी सिंह आदि भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर के देवनगर चौराहे पर अतिक्रमण हटाया गया।हालाकि अतिक्रमण फैलाये दुकान दारो ने इस अभियान को सिर्फ दिखावा बताया उनके कहने के अनुसार यह प्रक्रिया एक या दो दिन चलेगी इसके बाद जब की तस स्थित हो जायेगी। दुकानदार अपनी अपनी दुकानों के आगे सामान फैलाकर अतिक्रमण कर लेते या फिर आगे किसी सब्जी बाले को जगह किराए पर देकर अतिक्रमण करा देते हैं अतिक्रमण नगर कोढ़ में खाज की तरह फैली है। उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने नगर पालिका को निर्देशित करते हुये कहा कि ऐसी दुकानों को चिन्हित करें जो अतिक्रमण किये हे या अतिक्रमण करवाते हे उन्हें नोटिस जारी करे कि अगर अब उन्होंने पुनः अतिक्रमण किया तो उन पर कडी कार्रवाई होगी। कार्रवाई में ऐसी कोई तोड़ फोड़ की घटना प्रकाश में नहीं आई।