back to top
Friday, November 22, 2024

भारत विकास परिषद में नयी कार्यकारिणी ने सम्हाला दायित्व

Date:

Share post:

 

 

उरई | भारत विकास परिषद मुख्य शाखा उरई का दायित्व ग्रहण समारोह मंडपम सभागार में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश जैन ,  विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सदस्य जीवन राम गुप्त ,  राष्ट्रीय सदस्य श्रीमती अमिता जैन, क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव ई. अजय  इटौरिया , अधिष्ठापन अधिकारी सी पी गुप्ता ,   दीक्षा अधिकारी विनोद सरावगी की उपस्थिति में संपन्न हुआ |

इस अवसर पर   अधिष्ठान अधिकारी ने  नवीन अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता,सचिव रवि ईटोदिया ,  कोषाध्यक्ष विमल गुप्ता और  महिला संयोजिका प्रियंका सेठ  को उनके भावी  दायित्व की शपथ दिलाई जबकि दीक्षा अधिकारी ने कार्यकारणी सदस्यों को शपथ दिलाई |  क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव इं अजय इटौरिया ने  नवीन सदस्यों का संकल्प कराया । इस दौरान परिषद में 4 नए सदस्य महेश  मिसुरहा,  विमल गुप्त , सुबोध कौशल और  अभिषेक गुप्ता सपरिवार भारत विकास परिषद में सम्मिलित हुए।

नवीन अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत विकास परिषद् के सिद्धांतों के अनुरूप कार्य कर समाज में सेवा की एक  नयी चेतना का संचार करना होगा | इस क्रम में संगठन एक नया स्थाई प्रकल्प जल्द शुरु करेगा। समारोह में क्षेत्रीय सचिव अजय महतेले ,  प्रांतीय वित्त सचिव राजेश चन्द्र गुप्त ,  प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन लाल  , राजेश निगोतिया जिला समन्वयक, राम कांत द्विवेदी ,  महावीर सरावगी ,  अनिरुद्ध गुप्ता प्रांतीय प्रभारी  एवम् शाखा के पूर्व अध्यक्ष उपस्थित रहे। अन्त में अध्यक्ष द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

*नगर में हटाया गया अतिक्रमण,पक्षपात का आरोप*

  जालौन-उरई  । नगर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें स्थानीय प्रशासन सहित भारी पुलिस...

 *बाजार के कचड़े के ढेर में  आग से निकलता विषैला धुआं ग्रामीणों के जीवन से खिलवाड़* 

जगम्मनपुर –उरई  । बाजार में झाड़ू लगाकर एकत्रित किए गए कचड़े के ढेर में सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिदिन...

*समितियों में सचिव की मनमर्जी से किसानों को खाद की किल्लत*

    जालौन-उरई । खाद की किल्लत से किसान परेशान तो वहीं समिति के सचिवों की मनमर्जी से किसान अपने...

साबरमती ने कारसेवकों के ज़िंदा दहन की त्रासदी को किया सजीव

  उरई | कालपी रोड स्थित सिने गृह का खचाखच भरा हाल , सांस रोके परदे पर तैर रहे...