जगम्मनपुर – उरई । उरई से जगम्मनपुर होते हुए इटावा तक रोडवेज बस का संचालन प्रारंभ होने से ग्रामीणों में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई ।
उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उरई दुर्गाशंकर ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बसों के संचालक पर जोर देते हुए निर्देश जारी किया है कि उरई से बंगरा होकर जगम्मनपुर होते हुए इटावा तक रोडवेज बस का संचालन किया जाए । सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उरई के इस आदेश को क्रियान्वित करते हुए बस का संचालन प्रारंभ हो गया । विवरण के अनुसार प्रतिदिन सुवह जिला मुख्यालय उरई से रोडवेज बस जगम्मनपुर होते हुए इटावा के लिए उरई बस स्टैंड से प्रातः 8:00 बजे प्रस्थान कर जालौन से 8:35 बजे , बंगरा से सुबह 9:00 बजे तथा जगम्मनपुर से सुबह 9:35 बजे एवं चकरनगर से 10:20 बजे ,बकेवर से 10:55 बजे चलकर 11:30 बजे इटावा पहुंचेगी । इसी प्रकार इटावा से उरई के लिए अपराह्न 1:30 बजे चलकर बकेवर से 2:10 बजे, चकरनगर से 2:45 बजे एवं जगम्मनपुर से शाम 3:40 बजे, बंगरा से शाम 4:15 बजे , जालौन से 4:40 बजे चलकर उरई शाम 5:10 बजे पहुंचेगी। तीव्र गति से चलने वाली उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बस के संचालन से क्षेत्रीय ग्रामीण में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई है। एआरएम उरई दुर्गाशंकर ने समंधित अधीनस्थो को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जगमनपुर मार्ग से आगे चकरनगर चंबल पुल पर अथवा अन्य किसी कारण से मार्ग अवरुद्ध होने पर बस का संचालन भीखेपुर अजीतमल मार्ग से होगा।