उरई । खेलो इंडिया को लगातार उत्तर प्रदेश सरकार बढ़ावा दे रही है, इसी क्रम में जनपद में जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभा को बढ़ावा दे रहा है।
युगांडा में जुलाई महीने में आयोजित होने जा रही पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिये जनपद की कुमारी स्वाति सिंह का चयन हुआ है। कुमारी स्वाति सिंह को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला खेल एवं विकास प्रोत्साहन समिति के जरिये बैडमिंटन किट इत्यादि दे कर सम्मानित किया | इस अवसर पर उन्होंने स्वाति को शुभकामनाएं दी कि आगामी प्रतियोगिता को जीत कर वे जनपद के नाम रोशन करेंगी। कुमारी स्वाति सिंह के अनुसार झारखंड में 20 मार्च से 23 मार्च 2024 तक आयोजित स्टेट प्रतियोगिता के आधार पर 6 रैंक प्राप्त करने के उपरांत उन्हें युगांडा के लिए चयनित किया गया। स्वाति सिंह पुत्री कमलेश कुमार ग्राम अमीटा तहसील कोच जौलन की निवासी हैं तथा कई वर्षो तक उरई स्टेडियम में अभ्यास करती रही हैं | वर्तमान में वे शकुंतला देवी लखनऊ विश्व विद्यालय में रह कर अभ्यास कर रही हैं । ग्रामीण अंचल में कई प्रतिभावान खिलाड़ी होते हैं लेकिन उनकी प्रतिभा छिपी रहती है | ऐसे में ग्रामीण अंचल में भी खेल को लेकर प्रतिभाएं निखारने के प्रयास किये जा रहे हैं| स्वाति सिंह को इसी उद्देश्य के तहत जिला प्रसाशन का वरद हस्त दिया गया |
इस मौके पर सिराजुद्दीन जिला क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित रहे।