उरई | कोंच थानान्तर्गत महेशपुरा रोड पर पुलिस ने गोवंश से लदी एक लोडर को चेज किया दो गो हंताओं ने पुलिस पर फायरिंग करने का दुस्साहस कर डाला जिस पर पुलिस को भी आक्रामक होना पडा | पुलिस की प्रशिक्षित टीम की जवाबी फायरिंग उन्हें मंहगी पडी जिसमें 2 गोहन्ताओं को पैर में गोली लगी जिससे वे बेदम हो कर गिर पड़े | इसके बाद उनका मनोबल टूट गया | 2 घायल गो हंताओं सहित 4 को इस ओंपरेशन में दबोच लिया गया |
बताया गया कि मुखबिर की पूर्व सूचना के आधार पर एस ओ जी , सर्विलांस और कोंच कोतवाली पुलिस द्वारा गो कशों के लिए कोंच कस्बे के पास महेशपुर रोड पर घेराबंदी की गयी थी | इस दौरान गायों को ले कर एक लोडर पुलिस पार्टी के सामने से गुजरा तो पुलिस ने उसे रुकने के लिए ललकारा लेकिन गोहंताओं ने बजाय ठहरने के पुलिस की ओर तमंचे से फायर करके दहशत फैलाते हुए निकल जाने की कोशिश की | इस पर पुलिस ने निशाना साध कर उन पर जवाबी फायर किये जिसमें उनके 2 लोग घायल हो गए | इसके बाद गोहंता सरेंडर की मुद्रा में आ गए | 4 लोग गिरफ्तार हुए हैं जिनमें कल्ला (36 वर्ष ), मुन्ना उर्फ़ अफसर (45 वर्ष ) , सइद (30 वर्ष ) और सोनू (28 वर्ष ) निवासी गण आराजी लाइन कोंच शामिल हैं | दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया है | गिरफ्तार अभियुक्तों में कल्ला के खिलाफ 14 और मुन्ना के खिलाफ 4 अभियोग पहले से कायम हैं | इनके कब्जे से 315 बोर के 2 तमंचे , गो वध के लिए चाक़ू बांका और लोडर में बेरहमी से भरे 4 गोवंश बरामद हुए |