उरई. दिव्यांग जनों के लिए रोजगार की संभावनाओं पर शोध करने वाले नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ़ डिसेबल्ड पीपल के फेलो जाविद खान ने गुरुवार को कालपी के विधायक विनोद चतुर्वेदी से उनके आवास पर भेंट की और इस दौरान अपने शोध की संक्षिप्त रिपोर्ट बेस रिपोर्ट उन्हें सौंपी.
रिपोर्ट में गाँवों में जा कर किये गए नमूने और सर्वे पर आधारित शोध के निष्कर्षों को बताया गयाजिससे दिव्यांगों की ज़मीनी हालत और रोजगार सुलभता का तथ्य परक विवरण दिया गया है. कालपी के विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि दिव्यांगों से उन्हें सहानुभूति है. वे रिपोर्ट पर गौर करके दिव्यांगों को हर संभव सहयोग देंगे.