back to top
Friday, November 22, 2024

स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को सफल बनाने में आशाओं की भूमिका अहम्

Date:

Share post:

 

 

उरई | केंद्रीय लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कारागार एवं होमगार्ड विभाग धर्मवीर प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, सांसद प्रतिनिधि रविकांत द्विवेदी, जल शक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविंद चौहान व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में दीप प्रज्वलित कर आशा सम्मेलन का भव्य उद्घाटन किया ।

इस अवसर पर  आशाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री भानु वर्मा ने कहा कि एनएचएम के अंतर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों में आशाओं की सहभागिता बढ़ाने तथा जन समुदाय तक पहुंचाने में आशाएं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं । स्वास्थ्य प्रहरी के रूप में आशाओं की भूमिका की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि आशाओं द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में जो कार्य किए जा रहे हैं वह अतुलनीय, अत्यंत प्रशंसनीय व सराहनीय हैं । आशाएं स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष रूप से योगदान कर रही है, न्यूनतम आकांक्षाओं की बैठक के बावजूद भी वह अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है, जिससे हमारे जनपद के पूरे क्षेत्र में आशाओं द्वारा योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आशाओं द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किए गए जिससे कोरोना को परास्त किया जा सका। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचने में आपका सहयोग मिलता रहा है, जिससे योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है।

प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में आशाओं का प्रशंसनीय कार्य है हर घर तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचने में सक्रिय भूमिका होती है। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विशेष ध्यान केंद्रित किया|  उन्होंने कहा की बेटी बेटा में भेदभाव नहीं होना चाहिए, बल्कि बेटी बेटा में एक सा  व्यवहार रखना चाहिए, बेटी को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाएं जिससे अपने परिवार के साथ-साथ देश में भी सक्रिय भूमिका निभा सके।

प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद के विकास एवं राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की गई। इसमें मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि जनपद सभी विकास एवं राजस्व कार्यक्रमों में माह फ़रवरी की सीएम डैशबोर्ड मूल्यांकन रिपोर्ट में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है । शासन की प्राथमिकताओं वाली सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का समयबद्ध क्रियान्वयन जनपद में किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री द्वारा इस पर ज़िलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक एवं सीडीओ सहित जनपद के सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी और सभी अधिकारियों को जनता की समस्याओं को और अच्छे से निस्तारित करने एवं शासकीय योजनाओं से आम जनमानस को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए |

आशा सम्मेलन कार्यक्रम में प्रत्येक ब्लॉक की तीन आशाओं को सबसे अच्छे कार्य करने हेतु प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली आशाओं को 05 हजार रुपये, द्वितीय स्थान  प्राप्त करने वाली आशाओं को 02 हजार रुपए, तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली आशाओं को 01 हजार रुपए व इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ आशा संगिनी प्रथम को 05 हजार, द्वितीय को 03 हजार, तृतीय आशा को 02 हजार तथा सर्वश्रेष्ठ बीसीपीएम प्रथम को 05 हजार रुपए पुरस्कार की प्रोत्साहन राशि वह प्रमाण पत्र दिए गए।

इस अवसर पर पूर्व विधायक छोटे सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, मेडिकल प्रचार आरके मौर्य, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, आदि अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि व जनपद में कार्यरत समस्त आशा मौजूद रही।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

*नगर में हटाया गया अतिक्रमण,पक्षपात का आरोप*

  जालौन-उरई  । नगर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें स्थानीय प्रशासन सहित भारी पुलिस...

 *बाजार के कचड़े के ढेर में  आग से निकलता विषैला धुआं ग्रामीणों के जीवन से खिलवाड़* 

जगम्मनपुर –उरई  । बाजार में झाड़ू लगाकर एकत्रित किए गए कचड़े के ढेर में सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिदिन...

*समितियों में सचिव की मनमर्जी से किसानों को खाद की किल्लत*

    जालौन-उरई । खाद की किल्लत से किसान परेशान तो वहीं समिति के सचिवों की मनमर्जी से किसान अपने...

साबरमती ने कारसेवकों के ज़िंदा दहन की त्रासदी को किया सजीव

  उरई | कालपी रोड स्थित सिने गृह का खचाखच भरा हाल , सांस रोके परदे पर तैर रहे...