उरई | झांसी रोड स्थित बृज कुंवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में आयोजित किये गए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बच्चो को शपथ दिलाई गई कि वह अपने घर और घर के पास दस दस घरों में सम्पर्क कर 20 मई 2024 को लोगों से मतदान करने के लिए संपर्क करेंगे |
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक इं अजय इटोरिया ने कहा कि “पहले मतदान फिर जलपान” का स्लोगन लोगों को रटाना होगा | उन्होने कहा कि इस बार भी स्कूल के बच्चे मतदान वाले दिन बुजर्ग मतदाताओ को मतदान स्थल पर पहुंचाने में मदद देंगे । इसके लिए उन्होने विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी को जिम्मेदारी देते कहा कि वह बच्चो को हाउस कैप्टन के साथ जिम्मेदारी दें कि बह अपने घर के मतदान केन्द्र पर पानी आदि के लिए प्रशासन के निर्देश पर कार्य करे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा श्रीखंडे ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सामाजिक विषय में एक प्रोजेक्ट के रूप में शामिल करने को कहा और कहा कि बच्चे रिर्पोट तैयार करे कि कितने घरों में संपर्क किया ओर उस परिवार में मतदाता कितने थे जबकि कितने सदस्यों ने मतदान किया। इस अवसर पर पुरुषोत्तम पुरवार, डा स्वेता अग्रवाल, गोविन्द सिंह, देवेश पाठक, नीतू सिंह सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।