उरई. योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है क्योंकि तभी इनकी सार्थकता है. यह बात जिला एकीकरण समिति के तत्वावधान में मनाये जा रहे कौमी एकता सप्ताह के क्रम में सोमवार को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के उपलक्ष्य में बजरिया स्थित मदरसा रहमानिया में आयोजित सभा में मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह ने कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगायच ने की. उन्होंने कहा कि सेना की तरह समाज़ में भी लोगों को हिन्दू मुस्लिम की खंडित सोच से उबर कर हिंदुस्तानी मात्र की पहचान व्यक्त करना चाहिए.संचालन और संयोजन अलीम सर ने किया.
सभासद लक्ष्मण दास बबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का मन्त्र दिया है. इसके अनुरूप सरकार अल्पसंख्यकों के उत्थान में शिद्दत से जुटी है. ओंकार ठाकुर ने कहा कि देश की आज़ादी की लड़ाई में हिंदू, मुस्लमान, सिख, ईसाई सभी ने कंधे से कन्धा मिल कर काम किया था. आपसी भाईचारा, साम्प्रदायिक सदभाव और प्रेम भारत के लोगों के खून में है. इसलिए इसके लिए यहां अतिरिक्त कोशिश की जरूरत नहीं होती. युद्धवीर कंथरिया, विटोली देवी, डॉ ममता स्वर्णकार, गरिमा पाठक, डॉ वी पी साहनी, महेन्द्र सिंह भाटिया ने भी विचार प्रकट किये. चरण जीत सिंह, हरदीप बत्रा, महावीर तरसौंलिया, धर्म गुरु शत्रुघ्न सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता नासिरउद्दीन आदि भी उपस्थित रहे. अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राम रतन प्रजापति और उद्योग विभाग के सहायक शरद कुमार ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने कहा कि शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है. इसके बिना कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने अपनी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टाल भी लगाए. आभार प्रदर्शन रहमानिया के प्रबंधक अयूब अंसारी ने आभार प्रकट किया.