उरई। चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला ऑल इंडिया क्रिकेट टी 20 लीग टूर्नामेंट के तीसरे दिन का मैच रोमांचक रहा.पुलिस लाइन ग्राउंड पर लखनऊ-जालौन और कानपुर -बहराइच की टीमों के बीच मैच हुए. कानपुर और लखनऊ ने अपनी अपनी लीग के मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई ।
तीसरे दिन का पहला मैच लखनऊ और जालौन की टीमों के बीच खेला गया. टॉस जीतकर जालौन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 81 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जालौन से सबसे ज्यादा 15 बॉल में 15 रन अक्षय प्रताप ने बनाए, 82 रन के लक्ष्य को लखनऊ ने मात्र 5.2 ओवरों में ही पूरा कर 8 विकेट से मैच जीत लिया.लखनऊ से सबसे ज्यादा हिमांशु सिंह ने 14 बॉल में 33 रन बनाए । दूसरे मैच में बहराइच की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14.5 ओवर में 71 रन बनाये और यह टीम ऑल आउट हो गई. कानपुर ने 7.4 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया.कानपुर की ओर से सबसे ज्यादा सुधांशु चौरसिया ने 23 बॉलों में 39 रन बनाये.की बॉलिंग में सबसे ज्यादा विकेट अनुज पाल ने 4 ओवर में एक मेडन के साथ मात्र 8 रन दे कर 5 विकेट झटक लिए. उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.। डी सी ए के सचिव विकास कुमार ने बताया कि इस तरह पहला पूल खत्म हो चुका है. अब दूसरे पूल के मैच शुरू होंगे.जिसमें मुरादाबाद,दिल्ली, प्रयागराज और लखीमपुर की टीमें पहुंच चुकी हैं.पहला मैच मुरादाबाद और लखीमपुर खीरी के बीच और दूसरा मैच दिल्ली और प्रयागराज में होगा। इन मैचों में बीसीसीआई लेवल के अंपायर द्वारा अंपायरिंग की जा रही है और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर श्याम बाबू इसकी निगरानी कर रहे हैं. ऑनलाइन स्कोरिंग सचिन पाटकर द्वारा की जा रही है.इस मौके पर टूर्नामेंट आयोजक कमेटी के संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह, हरेंद्र विक्रम सिंह, विनोद चतुर्वेदी उपाध्यक्ष, शरद श्रीवास्तव वरिष्ठ सदस्य, उदयवीर सिंह उपस्थित रहे.कमेंट्री राजकुमार ने की.अनिल कुमार अंशु ,रिक्की सिंह भी मौजूद रहे ।