जालौन-उरई । विपक्षियों द्वारा गुंडा टैक्स मांगने एवं न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र भेजा है। पीड़ित ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने एवं कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी शिवम गुप्ता ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि विपक्षी उनसे गुंडा टैक्स की मांग कर रहे थे। जब उन्हें गुंडा टैक्स नहीं मिला तो विपक्षियों ने कुछ माह पूर्व उनके व चार अन्य लोगों के खिलाफ एक झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया थ। जिसके तलबी आदेश पर उन्हें स्थगन आदेश उच्च न्यायालय से प्राप्त हो गया था | उसने उनकी शिकायत मुख्यमंत्री को भी भेजी है। इससे रंजिश मान बैठे विपक्षियों ने धमकी दी कि वह गंुड टैक्स लेकर रहेंगे और उन्हें उसके खिलाफ एक और झूठा मुकदमा न्यायालय में दायर कर दिया। जिससे वह परिवार के लोग परेशान व भयभीत हैं। पीड़ित ने डीएम से मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।