उरई | झांसी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के वंदना सभागार में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी राजेश पांडेय ने विद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मताधिकार सभी नागरिकों को समान स्तर की गारंटी देता है | उन्होंने छात्र-छात्राओं को लोगों को वोटर बनने हेतु प्रेरित करने एवं मतदाताओं को साक्षर करने का भी संकल्प दिलाया । महिलाओं की मतदान साक्षरता पर भी विशेष बल दिया गया।
इसके बाद उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जिससे देश व समाज की उन्नति हो | सरस्वती विद्या मंदिर के पुरातन छात्रों ने चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसके लिए हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं | इसके बाद हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्रों से कहा कि बोर्ड परीक्षा की दृष्टि से आप पूरे पाठ्यक्रम की विधिवत तैयारी करें | उन्होंने कहा कि आप अपने पाठ्यक्रम को रटने के बजाय समझ कर तैयार करें जिससे अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर में संस्कार युक्त शिक्षा दी जाती है | यहां के पढ़े हुए छात्र सदैव राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित रहते हैं | आज हम अपने देश को परम वैभव की ओर ले जा रहे हैं | उन्होंने कहा कि वह दिन भी दूर नहीं है जब हमारा देश विश्व गुरु बनेगा। यह बच्चे हमारे देश के भविष्य के कर्णधार हैं। सभी महानुभावों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य रामगोपाल त्रिपाठी के द्वारा कराया गया।
इसके बाद जिलाधिकारी राजेश पांडे , शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी , जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित एवं लोकतंत्र सेनानी राजाराम व्यास, शिक्षक विधायक प्रतिनिधि मयंक त्रिपाठी, सेना में सेवा दे रहे कर्नल विजय प्रकाश शर्मा ,विद्यालय के प्रधानाचार्य रामगोपाल त्रिपाठी आदि को प्रवन्ध समिति द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवम स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।
विद्यालय के अध्यक्ष अरविंद गौतम ने विद्यालय में पधारे हुए सभी महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज आपने हम सभी को गौरवान्वित किया है \ इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक शरद कुमार शर्मा , कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता एवं सक्रिय सदस्य व पूर्व सभासद लक्ष्मण दास बावानी, डॉ संतोष अग्रवाल ,डॉक्टर एम एस खान, दीपक अग्निहोत्री एवं संदीप पांचाल , निलेश , गिरेंद्र कुशवाहा , राजेश गुप्ता ,वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश उदैनिया,शोभित गौतम ,यजुवेंद्र शर्मा, कामता प्रसाद, अशोक दुबे, शिवकुमार दीक्षित, मनीष द्विवेदी, सन्दीप शर्मा, रविन्द्र राजपूत, प्रकाश गुप्ता,आशीष मिश्रा, राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे।