X ढाई आखर प्रेम राष्ट्रीय सांस्कृतिक यात्रा से ग्रामीणों में उत्साह बढ़ा
X कई गांव का भ्रमण कर देर शाम ग्राम विनौरा में यात्रा का पड़ाव
उरई जालौन -उत्तर प्रदेश इप्टा की अगुवाई में ढाई आखर प्रेम राष्ट्रीय सांस्कृतिक यात्रा के तीसरे दिन आज सोमवार को जिला मुख्यालय से रवानगी के बाद यात्रा का जत्था ग्राम करसान,वाजिदा ,मरोड़ा, गडर में भ्रमण के उपरांत विनोरा पहुंचा जहां यात्रा ने विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन कर तीसरे दिन की शाम विश्राम का पड़ाव लिया।
18 नवंबर को जनपद के ग्राम चुरकी से प्रारंभ हुई राष्ट्रीय सांस्कृतिक यात्रा मुख्यालय उरई स्थित जेल रोड से अपने गंतव्य की ओर बढ़ी इससे पूर्व सुबह पूर्व विधायक संतराम कुशवाहा के आवास समीप स्थित सन राइजिंग स्कूल में कलाकारों ने लोकगीत और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर वहां न सिर्फ बच्चों को बल्कि शिक्षक शिक्षिकाओं और मौजूद लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ वैचारिक स्तर पर भी झकझोर डाला इसके पश्चात यात्रा ने अपने तीसरे दिन की शुरुआत ग्राम कर्सान से शुरू की जहां गांव के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में सांस्कृतिक जत्थे के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक नाट्य प्रस्तुति और गीतों ने समा बांध दिया। तत्पश्चात यात्रा ग्राम बजिदा स्थित परिषदीय विद्यालय पहुंची जहां विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ.स्वयं प्रभा दुबे ने अपने शिक्षक साथियों सहित यात्रा का जोरदार स्वागत किया इस मौके पर आयोजित कार्यक्रमों को देखकर उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की भावना को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर जो यात्रा निकाली जा रही है वह निश्चित ही देश और समाज को मजबूती देगी। इसी क्रम में सांस्कृतिक यात्रा का जत्था ग्राम मरोड़ा पहुंचा जहां कंपोजिट अपर प्राइमरी स्कूल में प्रधानाचार्य बृज बिहारी शर्मा सहायक अध्यापक शैलेंद्र नायक मनीष कुमार प्रशांत मौर्य रश्मि वर्मा दीपक गुप्ता आदि ने कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नाट्य और गीतों की प्रस्तुति को सराहा और कहा कि इस तरह की आयोजनों से देश ने एकता और भाईचारे की भावना बढ़ती है इसी क्रम में ग्राम गडर पहुंची यात्रा का दोपहर का भोजनऔर स्वागत के लिए ग्राम वासी रामनरेश दौदेरिया सतीश चंद्र दौदेरिया सुल्तान सिंह रामकुमार दुहोलिया, रामहेत मोहम्मद इरफान ,सागर आदि ने फार्म हाउस में यात्रा का स्वागत सत्कार किया गांव गांव में निकली यात्रा के कलाकारों ने जगह-जगह – ढाईआखर प्रेम का पढ़ने पढ़ाने आए हैं हम भारत में नफरत के हर घाव मिटाने आए हैं जैसे मधुर प्रेरणास्पद गीतों को गाकर लोगों का दिल जीत लिया। यात्रा में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश वेदा प्रदेश सचिव शहजाद रिजवी, स्थानीय यात्रा संयोजक देवेंद्र शुक्ला कृपा शंकर द्विवेदी बच्चू महाराज दीपेंद्र राज पप्पन देवेंद्र शुक्ला प्रदीप कुमार धर्मेंद्र स्वामी राज प्रीति संजीव तथा छत्तीसगढ़ के नाचा गम्मत कलाकार निसार अली आलोक बेरिया देवनारायण साहू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।