back to top
Tuesday, October 22, 2024

कार्यकर्ताओं को हर संभव मिलेगा सम्मान, जनसमस्याओं का होगा निदान — सांसद

Date:

Share post:

 

 

उरई | कार्यकर्ताओं को हर संभव सम्मान मिलेगा और जन समस्याओं का भी निदान प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। उक्त बात जालौन गरौठा भोगनीपुर लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के नव निर्वाचित सांसद नारायण दास अहिरवार ने समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित आभार सभा में उपस्थित इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि चुनाव शुरू होने पर लोग चर्चा करते थे कि इंडिया गठबंधन का आधार जालौन गरौठा भोगनीपुर लोकसभा क्षेत्र कमजोर है लेकिन इंडिया गठबंधन के तथा समाजवादी पार्टी के साथियों ने पूरी ईमानदारी,  निष्ठा , लगन के साथ मेहनत की जिससे  पांच बार के सांसद व केन्द्रीय मंत्री को हराकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को तोहफा दिया जा सका ।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम लोग इसी तरह से निरंतर कार्य करते रहे तो 2027 में प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि वे  जनता जनार्दन और पूरे इंडिया गठबंधन तथा विशेष रूप से अपनी पार्टी के साथियों के चुनाव में  भरपूर सहयोग भरपूर सहयोग के  लिए आभार व्यक्त करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि उनके लायक़ जो सेवा होगी उसे करेंगे। जनता की आवाज को  संसद में भी पहुंचायेंगे। इस मौके पर ‌दीपराज गुर्जर, पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्याय, पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस राजीव नारायण मिश्रा,जमालुद्दीन, गुड्डू महेवा,ज्ञानू निरंजन,जीवन प्रताप बाल्मीकि,चौधरी श्याम सुंदर, रामरूप यादव अशोक महाबली,,अजहर बेग,अतर सिंह राठौर,लाखन सिंह कुशवाहा, मान सिंह वर्मा,वीरेंद्र सिंह यादव, महेश सर द्विवेदी,  रामलाल विश्वकर्मा,,महेश चंद्र विश्वकर्मा,भानुप्रताप राजपूत,परमात्मा शरण फौजी, चन्द्र प्रकाश थोपन , बृजभूषण कुशवाहा,विक्रम यादव, कृपाल सिंह गुर्जर, भरत पाल,इश्तियाक अली,जंग बहादुर दोहरे,हाजी जमील मंसूरी,अमर सिंह चंदेल, जैनुलाबदीन,कृष्ण गोपाल यादव, आमीन खान,मैया दीन पांचाल, महेश चंद्र शिरोमणि,बबलू नरछा, प्रमोद वर्मा एडवोकेट,ज्ञान स्वरूप राजपूत,राजू चांदनी,देवेंद्र , सुनील पाल,इमरान उल्ला , मनोज इकड़या, गोपाल गहोई,भूप सिंह श्रीवास, रिंकू जैन, अम्बरीष श्रीवास्तव,शबीउददीन, दिनेश जैसारी,दीपक प्रधान प्रतापपुरा,संजू सिकरी, जगराम सिंह सेंगर, कृष्ण पाल सिंह गुर्जर,प्रताप यादव,डा आई पी सिंह,, विजय निस्वा, श्याम यादव, गोपाल गहोई, राघवेंद्र मौखरी,लखन लाल अहिरवार,राम बिहारी अहिरवार, सतीश परिहार,विधानसभा,कढ़ोरे बफाती, राजेंद्र निरंजन,माता प्रसाद पाल, जब्बार शाह,शिवराम राजपूत, राधा चरन पटेल, राहुल पिरौना, गजेन्द्र सिंह दद्दा,हाकिम सिंह यादव,सत्येन्द्र सिंह गुर्जर,छोटू माड़री,खदानी ,दीपू यादव,राम सिंह यादव,राजू सेंगर,तेज सिंह पाल, उम्मेद यादव,जीनू कोरी,पान सिंह पाल,महबूब मंसूरी, रामेंद्र ब्यौना, प्रणीत सागर, हरिमोहन यादव,गुलाव जाटव, बीनू यादव, गजेन्द्र कपासी, अनूप वर्मा नावर,पप्पू मिश्रा,कुशवाहा, ताजुद्दीन, प्रमोद विश्वकर्मा, सलमान सिद्दीकी, नेतराम निरंजन, माजिद खां, जब्बार शाह,मदन यादव, मुन्ना अंसारी,

देवेंद्र चौधरी,अमित सागर,दीपक पाथरे,अजीज सर,हाजी अजमत खां,कुसुमलता सक्सेना,सुधा सिंह राजावत,श्रृद्धा चौरसिया,रेखा परिहार, त्रिवेणी प्रजापति,रीता अग्रवाल रामकुमार राजावत,राजकुमारी यादव,सुरेंद्र राजपूत,शादाब सभासद, जयशंकर द्विवेदी,आशीष बुंदेला,लल्ला यादव सभासद,प्रमोद सविता, शिवम विश्वकर्मा,आशुतोष दोहरे, विनोद श्रीवास, अकील अंसारी, हरिनारायण राजपूत, अनिल यादव,आफताब आलम  सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित सांसद नारायण दास अहिरवार का माल्यार्पण कर स्वागत किया।अंत में पूर्व जिला अध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव की माता जी, विश्वकर्मा जीत गुप्ता कालपी, उमेश वाल्मीकि उरई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और दुखी परिवार को धैर्य धारण करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Open the Door to Success with Door Ka Tandoor – The Veg Franchise That Works

Door Ka Tandoor is a lighthouse of quality, history, and health in today's fast-paced world, where convenience often...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ पानी से लवालब,मरीज नही पहुच पा रहे चिकित्सक तक

  कोंच-उरई । लगातार हुई बरसात के कारण मलंगा के साथ साथ नहर में भी पानी ओवरफिलो होकर बह...

बाढ़ आने से मलंगा नाले के किनारे बसे तीन मोहल्ले हुए जलमग्न,घरों में पानी घुसने से कैद हुए लोग

    कोंच-उरई । मलंगा नाले में आई बाढ़ से नगर के तीन मोहल्ले जलमग्न हो गये बाढ़ के पानी...

सड़क दुर्घटना में हुई बृद्ध की मौत

    कोंच-उरई । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पचीपुरा व गुरावती के बीच में सड़क किनारे देर रात्रि मोटरसाइकिल सवार...