back to top
Friday, November 22, 2024

यशोदानंदन सिरोठिया स्टेट चैंपियन लीग : ग्रुप बी ,तीसरे दिन का मैच लखनऊ और कानपुर ने जीता

Date:

Share post:

(ग्रुप ए से बहराइच और ग्रुप बी से लखनऊ फाइनल में)
उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन द्वारा आयोजित यशोदानंदन सिरोठिया स्टेट चैंपियन लीग के ग्रुप बी के तीसरे दिन का पहला मैच लखनऊ  और फिरोजाबाद के बीच खेला गया. पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने टीम से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया, पहले  खेलते हुए फिरोजाबाद ने 23 ओवरों में 8 विकेट खोकर 179 रन बनाए, 180 रनों का पीछा करते हुए लखनऊ टीम से मोहम्मद फैज किरतू राज ने 70 रन बनाए जिसमें में 9 बाउंड्री 3 छक्का लगाए, आयुष ने 33, अजीत वर्मा ने 29 रन बना कर 22.2 ओवरों में ही मैच जीत लिया.
वही दूसरा मैच कानपुर और सुल्तानपुर के बीच खेला गया. पहले खेलते हुए सुलतानपुर की टीम 17.1 ओवर में 110 रन बना कर ऑल आउट हो गई, कानपुर टीम से 111 रनों का पीछा करते हुए शिवम कुमार ने 69, सुधांशु ने 22और अनमोल ने 23 रन बना कर 7.5 ओवरों में ही मुकाबला जीत लिए, सचिव विकास शर्मा ने बताया  कि स्कोर रेट के अनुसार ग्रुप बी से लखनऊ टीम फाइनल में प्रवेश कर गई, इस प्रकार फाइनल मुकाबले में बहराइच और लखनऊ आमने सामने होंगे, एम्पायर पवन यादव, उत्कर्ष और स्कोरिंग सचिन ने की. मैच में यूपीसीए के बोर्ड आफ डायरेक्टर श्याम बाबू,डीसीए के सुरेश निरंजन भैयाजी, विनय कुमार सिंह, हरेंद्र विक्रम सिंह, डॉ रवि पांडेय ,उदयवीर सिंह, अनिल कुमार रिक्की सिंह, अमित गर्ग, पूर्व रणजी खिलाड़ी बिजेंद्र सिंह, ओमवीर सिंह, राजकुमार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

*नगर में हटाया गया अतिक्रमण,पक्षपात का आरोप*

  जालौन-उरई  । नगर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें स्थानीय प्रशासन सहित भारी पुलिस...

 *बाजार के कचड़े के ढेर में  आग से निकलता विषैला धुआं ग्रामीणों के जीवन से खिलवाड़* 

जगम्मनपुर –उरई  । बाजार में झाड़ू लगाकर एकत्रित किए गए कचड़े के ढेर में सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिदिन...

*समितियों में सचिव की मनमर्जी से किसानों को खाद की किल्लत*

    जालौन-उरई । खाद की किल्लत से किसान परेशान तो वहीं समिति के सचिवों की मनमर्जी से किसान अपने...

साबरमती ने कारसेवकों के ज़िंदा दहन की त्रासदी को किया सजीव

  उरई | कालपी रोड स्थित सिने गृह का खचाखच भरा हाल , सांस रोके परदे पर तैर रहे...