cropped-cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n31.jpgउरई। मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की बैठक जिलाध्यक्ष तिलक कांत गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसका संचालन महामंत्री संतोष भदौरिया ने किया।
बैठक में ब्लाॅक डकोर के पदाधिकारियों की घोषणा की गई जिसमें श्यामजी शर्मा ब्राहम्ण बिनौरा को अध्यक्ष, शिवमोहन जलालपुर को उपाध्यक्ष, कौशलेंद्र सिंह चंदेल बरहा को मंत्री व अनूप कुमार गुप्ता मड़ोरा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इस दौरान ब्लाॅक डकोर के सभी साथियों से 9 फरवरी को बीएसए कार्यालय में एकत्र होने की अपील की गई।

Leave a comment