उरई। चुनाव आते ही जहां एक ओर नेताओं को जनता की सुध आ गई है और वह गांव-गांव जाकर मतदान की अपील करने लगे हैं तो वहीं जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली से त्रस्त लोग भी अब अपना आक्रोश खुलकर दर्शाने लगे हैं। इसी क्रम में कालपी तहसील के मड़ोरी गांव के ग्रामीणों ने सड़क न बनने के कारण मतदान बहिष्कार का एलान कर दिया है। कालपी के मड़ोरी गांव के ग्रामीण कई वर्षों से गांव में सड़क बनवाए जाने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर वह अब तक दर्जनों बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक के चक्कर काट चुके हैं पर हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की इस उदासीनता के चलते आज इस गांव के लोग सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं। गांव की ओर जाने वाली मुख्य सड़क की हालत बहुत ही खस्ता है। जनप्रतिनिधियों के प्रति अपना आक्रोश जताते हुए मंगलवार को गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से बैठक की और चुनाव में मतदान बहिष्कार करने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने कहा कि विकास नहीं तो वोट नहीं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को भी गांव से दूर रखा जाएगा। इस मौके पर चंद्रभान सिंह सेंगर, रामलाल दोहरे, दिनेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, गंगाराम कठेरिया, शिवराम सेंगर, योगेंद्र सिंह, बृजेंद्र सिंह, बब्लू सेंगर, संजय कुमार, भूरे राठौर, शैलेंद्र सिंह, रोहित सिंह, चंद्रपाल सिंह, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।






Leave a comment