उरई। रुक-रुक कर हो रही बारिश में कच्ची दीवाल गिर जाने से किशोरी दब गई जिसकी बाद में मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी पड़ैया में राजकुमार की पुत्री शिमला (15वर्ष) दीवाल के नीचे बैठी थी। रुक-रुक कर हो रही बारिश में सीड़न की वजह से कच्ची दीवाल भरभरा कर गिर पड़ी जिसके मलबे में दबकर शिमला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह नजारा देखकर परिवार के लोग दौड़ और गांव में प्रारंभिक चिकित्सा के बाद उसे जिला अस्पताल ला रहे थे लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।






Leave a comment