उरई। नागपुर निवासी एक युवक ने तीन लोगों के खिलाफ बियर हाउस के नाम पर दस लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाकर गुरुवार को तहरीर दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
इंस्पेक्टर का कहना है कि नामजद आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। नागपुर निवासी पंकज कौशल ने पुलिस को बताया कि अभिलाषा मिश्रा पत्नी राधेश्याम निवासी गढ़गुवा सिरसा कलार हाल निवासी जालौन ने नाथूराम पुत्र श्याम लाल मिश्रा के साथ मिल कर साझेदारी में बियर हाउस खोलने के नाम पर दस हजार रुपये उससे ले लिये। पीड़ित ने बताया कि बाद में उन्होंने न तो बीयर हाउस खुलवाया और न ही रकम वापस की। तगादा करने पर पहले वे टालते रहे, अब झूठे मुक़दमे में फँसाने की धमकी देने लगे हैं। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाल देवेंद्र द्विवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उनका कहना है कि किसी कीमत पर आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। हर हाल में उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।






Leave a comment