कोंच-उरई । रेप के मामले में आरोपी बनाए गए युवकों पर कोंच कोतवाली पुलिस रहम बरत रही है। यही वजह है कि तीन दिन से एक आरोपी को कोतवाली में बैठाए हुए हैं तो वही, उक्त आरोपी को छोड़ने के लिए पुलिस ताना, बाना बुनकर अपनी जेबें भरने का प्रयास भी कर रही है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया और आरोपियों को जल्द से जल्द जेल भेजने की मांग की।
जानकारी के अनुसार कोंच कोतवाली निवासी एक पिता ने तहरीर देकर चार युवकों पर बेटी के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की थी। घटना के बाद से दो आरोपी फरार हैं, जबकि पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इसमें एक को जेल भेज दिया, जबकि दूसरे को कोतवाली मेंबिठाए हैं, पर अभी तक उसे जेल नहीं भेजा है। सूत्रों की मानें तो पुलिस दूसरे आरोपी को छोड़ने के इरादे में है। पीड़ित का आरोप यह भी है कि अन्य दो फरार आरोपियों को पकड्ने में पुलिस कोताही बरत रही हैं। गुरुवार को पीड़ित परिजनों ने एसपी अमरेंद्र सिंह से शिकायत की है। आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।






Leave a comment