
माधौगढ़-उरई । कल से क्षेत्र में हुई बारिश से फिर किसानों की फसलों में नुकसान हो गया। ज्यादा नुकसान ऊमरी क्षेत्र के किसानों को हुया है। कटी और खड़ी दोनों ही फसलों में काफी हद तक नुकसान हो गया। एक सप्ताह में दो बार बारिश और तेज हवायों के चलते किसानों की फसलों में नुकसान हो गया। किसान वैसे ही साल भर परेशान रहता है। आवारा जानवरों से जैसे-तैसे फसलों को बचाया तो अब प्रकृति के कहर से कैसे बचाये? इसी घुन में किसान चिंतित है। साल भर की रोजी-रोटी की जुगाड़ किसान इसी फसल से करता है और वह भी सही सलामत घर न आये तो गृहस्थी कैसे चलेगी? इस चिंता में दूभर होना लाजिमी है।
मंगरोल फतेहपुरा के किसान देवेंद्र सिंह कहते हैं कि गन्ना की फसल में 50 प्रतिशत नुकसान हो गया। वहीं छौना मानपुरा के विवेक का कहना है कि उन्होंने 50 बीघा फसल की थी,जिसमें चना और गेंहू गिरने से बहुत नुकसान होगा,अब तो यही सोच रहे कि फसल सही स्थिति में घर आ जाये। फतेहपुरा के ही जगजीत राजावत का कहना है कि इस पानी से सरसों और चना में नुकसान होने से तकलीफ हो रही है।






Leave a comment