उरई। पिछले दिनों कालपी बस स्टैण्ड के पास रात्रि में हुए उपद्रव और आगजनी के सनसनीखेज कांड के बीच कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह ने मंगलवार को अचानक यहां पहुंचकर सदर कोतवाली का रंग-ढंग परख डाला।
कोतवाली के मुख्य द्वार पर पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने अपर पुलिस महानिदेशक का बुके भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद अपर पुलिस महानिदेशक ने उपद्रव की घटना की पूरी कैफियत तलब की। पुलिस अधीक्षक ने पहले उन्हें ब्रीफ किया। इसके बाद उन्होंने एसपी से लेकर प्रभारी निरीक्षक तक सभी से जरूरी सवाल पूंछे। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तेजी से किये गये फलदायी प्रयासों के बारे में बताया।
इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक ने कोतवाली के सीसीटीवी कैमरों, साइबर हैल्प डेस्क, महिला हैल्प डेस्क, हवालात का निरीक्षण किया। कोतवाली के अभिलेख भी जांचे। निरीक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार भी थे। अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि गिरफ्तारियों के बाद हाथ पर हाथ रखकर बैठ जाने की गलती न की जाये। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई में ऐसी नजीर कायम की जाये जिससे निकट भविष्य में फिर कोई अवांछनीय तत्व पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए सिर न उठा सके।







Leave a comment