उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे स्वर्गीय मुन्नी देवी सीरौठिया उत्तर प्रदेश महिला T 20 लीग चैंपियनशिप के पहले पूल के तीसरे दिन का पहला मैच जालौन और आगरा के बीच खेला गया जिसमें आगरा ने मैच जीता, दूसरा मैच कानपुर और लखनऊ के बीच हुआ जिसमें कानपुर ने बाजी मारी मगर 5 अंक पा कर आगरा फाइनल में पहुंची।
पहले मैच में आगरा ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 147 रन बनाए जिसमें संपदा दीक्षित ने 47 बॉल में 65 रन बनाए जिसमें 7 बाउंड्री शामिल है | रेखा राजपूत ने 25 बॉल में 11 रन, रामा कुशवाहा ने 40 बॉल में 55 रन, अंशिका चौधरी ने 3 बॉल में 3 रन, प्रिंस चौधरी ने 4 चार बॉल में 4 रन बनाए, जालौन की आयुषी सेंगर ने 1, डिंपी बघेल ने 1 और दीक्षा दुबे ने 2 विकेट लिए , वही जालौन ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 51 रन बनाए जिसमे डोली राजपूत ने 4, अदिति ने 12, साक्षी 1, पूनम सिंह ने 1, सुरक्षा 2, दीक्षा दुबे 2, डिम्मी बघेल 8, बबिता सिंह ने 8 रन बनाए, आगरा की दीक्षा 1, अंजू 1, भारती 2, अंशिका को 2 विकेट मिले।
दूसरे मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 72 रन बनाए जिसमें शरगुन 4, अर्पिता सिंह 30 ,खुशी पाल 14, तरन्नुम 7, सौम्य 3, गोल्डी 2, छाया ने 1 रन बनाया, जवाब में कानपुर ने मात्र 12.5 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर 75 रन बना लिए और मैच जीत लिया जिसमें शिबू सिंह ने 31, सिमरन भाटी 15, प्रियांशी 5, श्वेता वर्मा 11, निशा वर्मा ने 4 रन बनाए।
आज के मैच का उद्घाटन यूपीसीए के डायरेक्टर श्याम बाबू ने टीम से परिचय प्राप्त कर किया| इस मौके पर टूर्नामेंट के कन्वीनर प्रदीप सीरौठिया, डीसीए उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह, हरेंद्र विक्रम सिंह, डीसीए के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट राजेंद्र लल्ला, उदयवीर सिंह, शरद श्रीवास्तव, डॉ राकेश रंजन शर्मा के अलावा रिक्की सिंह, सचिन पाटकर, राजकुमार, कमल सैनी,अनिल कुमार, मौजूद रहे। बुधवार से बी पूल के मैच शुरू होंगे जिसमें फिरोजाबाद, कानपुर ग्रीन, लखनऊ ब्लू और उन्नाव, के बीच मुकाबला होगा ।
तीसरे मैच के बाद पूल A की अंक तालिका.
लखनऊ को 3 अंक
आगरा को 5 अंक
कानपुर को 3 अंक
जालौन को 1 अंक