back to top
Thursday, November 21, 2024

मेडिकल कालेज में भर्ती महिला के पेट से निकाला 5 किलो का ट्यूमर

Date:

Share post:

 

 

1 साल से पेट की बीमारी से परेशान थी, मेडिकल कालेज में 2 घंटे चला ऑपरेशन

 

उरई । 11 जून 2024 को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती महिला के पेट से 5 किलो के ट्यूमर को निकालने का सफल ऑपरेशन किया गया ।

प्रधानाचार्य डॉ आर०के० मोर्या के कुशल मार्गदर्शन में स्थानीय मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग की टीम द्वारा एक और बड़ी उपलब्धि को प्राप्त किया गया। मेडिकल कालेज में भर्ती श्रीमती कौशल्या उम्र 65 वर्ष निवासी हमीरपुर जिले बहुत दिनो से पेट की सूजन और दर्द से जूझ रही थी। उन्होने 5 बर्ष पहले बच्चेदानी का ऑपरेशन कराया था, जिसके बाद पेट में दर्द की शिकायत होने लगी थी। जिसके चलते मरीज मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में दिखाने के लिये आई तो वहाँ पर डा० निशान्त सक्सेना विभागाध्यक्ष,सह-आचार्य, जनरल सर्जरी द्वारा उनको  देखा गया। जाँच मे पाया गया कि मरीज के पेट में दॉये तरफ के अंडाशय में एक 20×10 सेमी गाँठ है, वह पूरे पेट मे फैली हुई थी और इसकी वजह से मरीज के बाकी अंगो पर तनाव पड़ रहा था। जिसके कारण मरीज को सांस लेने व चलने में दिक्कत महसूस हो रही थी। यह काफी दुर्लभ बीमारी है जिसका इलाज बडे-बडे अस्पतालों मे ही किया जाता है। लेकिन राजकीय मेडिकल कॉलेज इ डाक्टरों ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार कर मरीज को यही ओपरेशन के लिए भर्ती कर लिया गया | 11 जून 2024 को डा० निशान्त सक्सेना (सह-आचार्य) विभागाध्यक्ष जनरल सर्जरी, डा० अमल पी०जी० जे०आर०-2, डा० स्नेहा अग्रवाल पी०जीजे०आर०-01, डा0 अरूण अहिरवार, सह-आचार्य, निश्चेतना विभाग की टीम के द्वारा सफलता पूर्वक उसका  ऑपरेशन कर दिया  गया। इसमें मरीज को  बड़ी सुगमतापूर्वक मात्र 4 इंच का  चीरा लगा कर  पाँच किलो की गाँठ को निकाल दिया गया। जिससे मरीज को एक बहुत ही गम्भीर मर्ज  से निजात मिली है।

मरीज को आयुष्मान भारत योजना के तहत भर्ती किया गया था। जिसमे मरीज की निशुल्क जाँचे हुईं और ऑपरेशन भी बिना खर्च के हो गया। मरीज अब बहुत ही आराम महसूस कर रही हैं  और उनके  परिजन भी खुश हैं । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० प्रशान्त निरंजन के द्वारा ऑपरेशन करने वाली टीम को बधाई दी गयी \  उनके द्वारा कहा गया कि इस प्रकार की उपलब्धियों से जनपद वासियों का मेडिकल कालेज के प्रति विश्वास और दृढ़ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

*नगर में हटाया गया अतिक्रमण,पक्षपात का आरोप*

  जालौन-उरई  । नगर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें स्थानीय प्रशासन सहित भारी पुलिस...

 *बाजार के कचड़े के ढेर में  आग से निकलता विषैला धुआं ग्रामीणों के जीवन से खिलवाड़* 

जगम्मनपुर –उरई  । बाजार में झाड़ू लगाकर एकत्रित किए गए कचड़े के ढेर में सफाई कर्मियों द्वारा प्रतिदिन...

*समितियों में सचिव की मनमर्जी से किसानों को खाद की किल्लत*

    जालौन-उरई । खाद की किल्लत से किसान परेशान तो वहीं समिति के सचिवों की मनमर्जी से किसान अपने...

साबरमती ने कारसेवकों के ज़िंदा दहन की त्रासदी को किया सजीव

  उरई | कालपी रोड स्थित सिने गृह का खचाखच भरा हाल , सांस रोके परदे पर तैर रहे...