उरई | अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के बैनर तले प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी संजय कुमार को सौंपा गया। परिषद ने विभिन्न जनपदों में ब्राह्मणों की हुई हत्याओं और उत्पीडन के मामलों में ठोस कार्रवाई की मांग की है। परिषद के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा की अगुवाई में लामबंद ब्राह्मणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन के साथ ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि ब्राह्मणों के साथ हो रही घटनाएं सभ्य समाज एवं सरकार के लिए चिंता का विषय होना चाहिए। सुल्तानपुर, देवरिया, श्रावस्ती से लेकर हाल ही में हाथरस जनपद में ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष योगेश उपाध्याय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ब्राह्मण समाज का योगदान कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास के साथ ही युगों-युगों से सनातन धर्म एवं संस्कृति को संजोए रखना है जिसके कारण विदेशी आक्रांताओं के निशाने पर ब्राह्मण रहा है। मौजूदा समय पर सोशल मीडिया में ब्राह्मण समाज को निशाना बनाकर देश से निकाले जाने तक की धमकियां दी जा रही है। उनके साथ मनोज कुमार मिश्रा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, पंकज बाजपेई, विवेक समाधियां,पं० राहुल दुबे , पं० रविंद्र द्विवेदी , पंडित गोपाल जी तिवारी ,पंडित सत्यम तिवारी, पं० पवन द्विवेदी , पं० पवन चतुर्वेदी , सत्यम पांडे , सचिन पांडेय आदि उपस्थित रहे।