back to top
Thursday, November 28, 2024

संविधान से मिला वंचितों को बराबरी का अधिकार

Date:

Share post:

उरई |  अम्बेडकर महासभा के तत्वावधान में मंगलवार को बघौरा स्थित  मैत्री बुद्ध विहार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संविधान निर्माता भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहब डां0 भीमराव आम्बेडकर के अमूल्य योगदान को याद कर उन्हें नमन किया गया।

इस मौके पर महासभा जिला अध्यक्ष पंकज सहाय ने कहा 26नवंबर 1949 को संविधान सभा ने देश का नया संविधान पास किया उस समय बाबा साहब ने कहा था किसी भी देश का संविधान अच्छा या बुरा साबित हो सकता है |  देश का शीर्ष नेतृत्व यदि संविधान को अच्छे से लागू करेगा व मूल भावनाओं का ध्यान रखा जायेगा तो वह अच्छा ही सिद्ध होगा किन्तु यदि बुरे लोग यदि देश का नेतृत्व करेंगे तो संविधान बुरा ही साबित होगा,इसलिए नागरिकों की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वे संविधान के सजग प्रहरी बनकर खडे रहें |

जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर के द्वारा संविधान मे दलित , वंचित समाज  व महिलाओं  को समानता के  अधिकार की व्यवस्था कराई गयी थी |   ,बाबा साहब अम्बेडकर के कारण ही आज भारत का गरीब अपने सपने को सकार करने के सोच सकता है |  संविधान मे सबको आर्थिक, समाजिक रूप से बराबर बनाने हेतु उन्होंने जो कानून बनाये वे  विश्व के लोगो के लिये भी प्रेरणा दायक बने |

वरिष्ठ नेता प्रेमनरायण अहिरवार , दयाकुमार जाटव ने कहा -भारतीय संविधान की ताकत यह है कि हर भारतीय आज के दिन स्वयं को गौरान्वित महसूस करता है,| वह तमाम विचारों को  समेटे हुये एक पवित्र ग्रंथ की तरह हम सब के लिये निर्देश ,आदेश है | इस मौके पर डां सुरेन्द्र विक्रम वेद,मोनू याज्ञिक,धमेन्द्र कुमार,हरिश्चंद्र दिनारा,कुन्दन सिंह, कुलदीप सिहं,सुशील कुमार , चंद्रशेखर आदि लोग भी मौजूद रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

मौलिक कर्तव्यों के पालन से ही संविधान सफल करने में सबसे बड़ा योगदान

उरई (सू०वि०)। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन जनपद दीवानी न्यायालय के सभागार में जनपद...

*शौचालयों पर पिंक टायलेट की हुई बाल पेंटिंग*

  0-स्वच्छ शौचालय हमारी जिम्मेदारी के तहत नगर पालिका ने कराई बाल पेंटिंग* जालौन –उरई । नगर पालिका द्वारा स्वच्छ शौचालय...

*26/11मे शहीद हुये शहीदों को किया गया याद*

  जालौन-उरई । 26/11 को मुंबई में हुए आतंकी हमले के शहीदों को स्थानीय एक स्कूल में श्रद्धांजलि अर्पित...

देव नगर चौराहे पर रात के अँधेरे में प्रतिमा रखवा कर जीती जंग , अपने नाम पर गरिमा को तार – तार देख आसमान...

    जालौन-उरई  ।तमाम विरोधों के बाद देवनगर चौराहे पर आखिरकार रात के अंधेरे में एक मूर्ति रख दी गयी...