उरई | अम्बेडकर महासभा के तत्वावधान में मंगलवार को बघौरा स्थित मैत्री बुद्ध विहार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संविधान निर्माता भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहब डां0 भीमराव आम्बेडकर के अमूल्य योगदान को याद कर उन्हें नमन किया गया।
इस मौके पर महासभा जिला अध्यक्ष पंकज सहाय ने कहा 26नवंबर 1949 को संविधान सभा ने देश का नया संविधान पास किया उस समय बाबा साहब ने कहा था किसी भी देश का संविधान अच्छा या बुरा साबित हो सकता है | देश का शीर्ष नेतृत्व यदि संविधान को अच्छे से लागू करेगा व मूल भावनाओं का ध्यान रखा जायेगा तो वह अच्छा ही सिद्ध होगा किन्तु यदि बुरे लोग यदि देश का नेतृत्व करेंगे तो संविधान बुरा ही साबित होगा,इसलिए नागरिकों की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वे संविधान के सजग प्रहरी बनकर खडे रहें |
जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर के द्वारा संविधान मे दलित , वंचित समाज व महिलाओं को समानता के अधिकार की व्यवस्था कराई गयी थी | ,बाबा साहब अम्बेडकर के कारण ही आज भारत का गरीब अपने सपने को सकार करने के सोच सकता है | संविधान मे सबको आर्थिक, समाजिक रूप से बराबर बनाने हेतु उन्होंने जो कानून बनाये वे विश्व के लोगो के लिये भी प्रेरणा दायक बने |
वरिष्ठ नेता प्रेमनरायण अहिरवार , दयाकुमार जाटव ने कहा -भारतीय संविधान की ताकत यह है कि हर भारतीय आज के दिन स्वयं को गौरान्वित महसूस करता है,| वह तमाम विचारों को समेटे हुये एक पवित्र ग्रंथ की तरह हम सब के लिये निर्देश ,आदेश है | इस मौके पर डां सुरेन्द्र विक्रम वेद,मोनू याज्ञिक,धमेन्द्र कुमार,हरिश्चंद्र दिनारा,कुन्दन सिंह, कुलदीप सिहं,सुशील कुमार , चंद्रशेखर आदि लोग भी मौजूद रहे।