बाइकर्स ग्रुप ने उठाया सैंड कैंपिंग का लुफ्त
पंचनद, जालौन: पूरे देश भर के विभिन्न हिस्सों से आए बाइकर्स ग्रुप ने पंचनद के रेतीले मैदान में केंपो में रात गुजार कर बेहतरीन पर्यटन क्षेत्र होने का संदेश दिया। पंचनद के रेतीले किनारे पर अपने बाइकिंग गियर्स के साथ धूल उड़ाती कई बाइक को देखकर भीखेपुर से चंबल क्षेत्र में प्रवेश करने बाली बाइकिंग टीम को जिस किसी ने भी देखा आश्चर्य से भर गया। चंबल क्षेत्र में इतनी कीमती बाइक्स को एक साथ देखने के कारण लोगो के दिल में कोतुहल का विषय था। बाइकिंग ग्रुप को लीड कर रहे सौरभ अवस्थी के निर्देशन में बाइकर्स ग्रुप ने एक रात पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश से पंजीकृत संस्था झुमके के द्वारा पंचनद स्थित जुहीखा के किनारे रेतीले तट पर बिताने का निर्णय लिया। बाइकर्स ग्रुप का पहली चुनौती थी नदी के रेतीले किनारे तक बनी कैंप साइड पर बाइक के साथ पहुंचना। स्थानीय लोगो के सहयोग से भारी भरकम सुपर बाइक्स और डेजर्ट बाइक्स धूल उड़ाती हुई रेतीले कैंप साइड पहुंची। यहां पर छुपते हुए सूरज को रेत पर देखना अपने आप में एक अभूतपूर्व अनुभव था। रेतीले मैदान पर ऑफ रोड बाइकिंग का आनंद लेते हुए पर्यटकों का स्वागत झुमके कैंपिंग के द्वारा वेज सूप से किया गया। शाम से ही बोन फायर का इंतजाम था तो लोगो ने अपनी अपनी कहानियां सुनाते हुए देर रात तक अपने ग्रुप के साथ समय बिताया। बरबेक्यु में पके हुए खाने का रेतीला स्वाद बया कर रहा था की सच में एडवेंचर कैंपिंग के दौरान आप जीवन की चुनौतियों को भी सहर्ष स्वीकार करते हुए अपने मन को कितना स्थिर रख पाते है। देर रात तक चंबल की कहानियां सुनाते हुए समय कब कट गया पता ही नही चला। रात में सर्द हवाओं से बचने के लिए टेंट कैंप में बेहतरीन व्यवस्था प्रदान की गई। केरल मूल के अनीश थॉमस ने बताया कि एडवेंचर साइट के हिसाब से ये जगह बेहतरीन है। मटकी में पके हुए कच्चे पक्के खाने को खाकर जीवंत रूप से हमने आज सच में चंबल को जिया है। ये बेहतरीन अनुभव है। एन टी पी सी में कार्यरत पंकज शर्मा जी का कहना है कि विश्व स्तरीय तीन कंपनियां होने के कारण औरैया जिले के आसपास ऐसी साईट की बेहद जरूरत थी। इस साइट के पूरा डेवलप होने के बाद पर्यटन की न केवल अपार संभावनाएं विकसित होगी बल्कि हमारे अतिथियों के लिए भी पूरे विश्व में एक अच्छा संदेश जाएगा। कानपुर से आए हुए शैलेश यादव ने कहा कि इस साइट पर आने के लिए कानपुर के लोग लालायित है लेकिन मुझे ये मौका पहले मिला सच में यहां की शाम राजस्थान, सुबह शिमला और दिन गोवा की तरह महसूस करने बाला था। बाइकर्स ग्रुप को लीड कर रहे सौरभ अवस्थी ने कहा कि इस जगह पर रेत स्नान, और माइक्रो राफ्टिंग करके दिन बन गया। पेशे से अध्यापक शेरोन शिबु वालियावेट्टी ने बताया कि इस जगह पर रास्ते की समस्या में सुधार किया जाए और जन सुविधाएं थोड़ी और बढ़ाई जाए तो लोग ज्यादा दिन तक यहां रह सकते है और ज्यादा दिनों तक रहने से आसपास के पंचनद क्षेत्र के अन्य पर्यटक स्थलों को भी देख सकते है। स्थानीय फोर्ट के साथ पंचनद धाम पर स्थित चंबल संग्रहालय में अद्भुत बौध्दिक सम्पदा का दीदार होता है, हम लोग पूरे देश में इस क्षेत्र को बेहतरीन पर्यटक क्षेत्र के रूप में प्रचारित करने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम के दौरान ऋषभ शुक्ला, राहुल चौहान, समेत 15 से अधिक बाइकर्स उपस्थित रहे।
One attachment • Scann