उरई | नदीगांव थाना क्षेत्र के कुरचौली गाँव के जंगल में 40 वर्षीय प्रेम कुमार उर्फ़ भटा का शव मिलने के मामले की गुत्थी पुलिस द्वारा सुलझा ली गयी है | मृतक की आशानाई में ह्त्या की गयी थी जिसे ले कर लालमन उर्फ़ मुंशी कोरी को जेल भेज दिया गया है |
कोंच के क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पाण्डेय ने इस सम्बन्ध में बताया कि प्रेम कुमार की मौत के मामले में सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा की गयी त्वरित छानबीन के कारण इस ब्लाइंड ह्त्या पर से पर्दा उठ गया | संदेह के आधार पर पुलिस ने लालमन को दबोच कर कड़ाई से उससे पूंछताछ की तो वह टूट गया | उसने बताया कि प्रेम कुमार ने उसकी पत्नी से सम्बन्ध बना लिए थे जो उसे बहुत खटक रहा था | गत दिनों जब वह जंगल में बकरी चरा रहा था तो उसने घात लगा कर उस पर हमला बोल दिया और कुल्हाड़ी मार कर उसकी ह्त्या कर डाली |