त्रिशरण पंचशील का हुआ सामूहिक वाचन
बौद्ध आचार्य ने धम्मादेशना देकर उपासकों को दी बुद्ध की शिक्षाएं
जगह-जगह राहगीरों को खीर एवं शीतल सरवत दान किया
उरई | बहुजन नायक जन्मोत्सव आयोजन संयुक्त समिति के तत्वावधान में नगर में बुद्ध पूर्णिमा धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई | समिति के संयोजक मंडल के संयोजन एवं निर्देशन में अंबेडकर चौराहा , झांसी रोड , चुंगी चौराहा चौराहा पर धम्म आचार्य जमुना दास बौद्ध ने त्रिशरण , पंचशील एवं धम्म देशना देकर उपासकों को बुद्ध एवं उनके धम्ममार्ग से अवगत कराया | तत्पश्चात यहां पर राहगीरों एवं नगर वासियों को खीर एवं शरबत दान किया गया | मैत्री बुद्ध विहार बघौरा में भंते ज्ञान ज्योति ने त्रिशरण पंचशील कराया एवं डॉ रामाधीन बाबू ने धम्मा देसना दी | तत्पश्चात खीर वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ| संध्या काल पाली भाषा अध्ययन केंद्र सिद्धार्थ विद्यापीठ स्कूल में धम्म आचार्य डॉ रामाधीन बाबू के सानिध्य में विशाल धम्म कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने उपासकों को विस्तृत रूप से तथागत बुद्ध के सिद्धांतों एवं विचारों से अवगत कराया | आयोजक मंडल में प्रमुख रूप से राजेंद्र चौधरी , कृष्णचंद्र बाबू , प्रर्वेंद्र पाल सिंह , सुंदर सिंह शास्त्री , देवेंद्र कुमार , नरेश कुमार, अरविंद खाबरी, विजय रतन , उमेश कुमार ज, यप्रकाश गौतम, प्रदीप जाटव , बलवंत राय, संत कुमार शिरोमणि, सुनील कुमार गौतम,प्रवेश प्रखर,अवधेश गौतम, बब्बू राजा राम चंद्रशेखर,राम बिहारी प्रजापति, हरिओम प्रजापति , रामअवतार गौतम , सुधाकर राव , पुनीत भारती,राजेंद्र सिंह, राजकुमार,गजेंद्र ,शशिकांत आदि मौजूद रहे|